हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 13 मई : 2025,
अलीगढ़, 13 मई 2025: जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में बी-पैक्स के कम्प्यूटराइजेशन, कृषि अवसंरचना निधि (एआईएफ) और जिला सहकारिता विकास समिति की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिलाधिकारी ने जिला सहकारिता विकास समिति की भूमिका पर विशेष ध्यान देते हुए कहा कि सहकारी संस्थाएं ग्रामीण विकास की रीढ़ हैं और उनके कार्यों को गति देने के लिए सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय से काम करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान बी-पैक्स के कम्प्यूटराइजेशन की प्रगति की समीक्षा की गई, जिसमें जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि निर्धारित समय सीमा के भीतर सभी प्राथमिक कृषि साख समितियों का कम्प्यूटराइजेशन कार्य पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि इससे समितियों की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आएगी और किसानों को शीघ्र लाभ मिलेगा। सहायक निबन्धक सहकारिता कृष्ण कुमार ने बताया कि जिले में कुल 300 शाखाएं हैं। उन्होंने सभी सचिवों को प्रशिक्षित करने के लिए भी निर्देश दिए।

कृषि अवसंरचना निधि (एआईएफ) योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को इस योजना से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से कृषि से जुड़े उद्यमियों को आधुनिक भंडारण, प्रसंस्करण और मार्केटिंग सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकती हैं। जिले में इस योजना के तहत 82 करोड़ रुपये के लक्ष्य के मुकाबले 63 आवेदकों को 67.09 करोड़ रुपये का ऋण स्वीकृत किया गया है, जिसमें से 54.49 करोड़ रुपये वितरित किए गए हैं। यह लक्ष्य के सापेक्ष 66.20 प्रतिशत का वितरण हुआ है।
जिलाधिकारी ने सीवीओ, डीएचओ और उप निदेशक कृषि को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में किसानों को इन योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए तत्पर रहें। इसके अलावा, उन्होंने जनऔषधि केंद्र, पैट्रोल पंप और एलपीजी गैस वितरण केंद्र खोलने की भी बात की। साथ ही, ड्रोन क्रय करने, तथा प्रथम चरण में चयनित 24 समितियों और पैक्स को कुछ नई परियोजनाएं स्थापित करने के निर्देश दिए।
बैठक में पीडी भाल चन्द त्रिपाठी, उपनिदेशक कृषि यशराज सिंह, डीडीएम नाबार्ड नितिन कमल, सीवीओ डॉ. दिवाकर त्रिपाठी, सहायक आयुक्त उद्योग राजमन विश्वकर्मा, जिला कृषि अधिकारी धर्मेंद्र कुमार चौधरी, डीएचओ शिवानी तोमर, डीपीआरओ मोहम्मद राशिद सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।