फिरोजाबाद के एक सिपाही प्रदीप ठाकुर ने 4 जुलाई 2025 को व्हाट्सएप स्टेटस पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी लिखी, जिसे बाद में कुछ अन्य पुलिसकर्मियों ने फेसबुक और व्हाट्सएप पर आगे भी फैलाया जब इस वायरल पोस्ट की जानकारी सपा जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह यादव को हुई, तो उन्होंने तत्काल ही एसएसपी सौरभ दीक्षित से मिलकर शिकायत दर्ज की और आरोपियों के खिलाफ एफआईआर व कठोर कार्रवाई की मांग की
24 घंटे में कार्रवाई:
एसएसपी ने तुरंत CO सदर चंचल त्यागी की अगुवाई में जांच शुरू करवाई। उनकी रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया कि प्रदीप मूल पोस्ट का जिम्मेदार है, और मुख्य आरक्षी कुलदीप, राहुल, अमित, अरुण एवं सौरभ ने उसे आगे वायरल किया
निलंबन का आदेश:
जांच रिपोर्ट मिलने के बाद अगले दिन यानी 5 जुलाई 2025 को ही इनमें से कुल 6 पुलिसकर्मियों (प्रदीप एवं पाँच अन्य) को एसएसपी द्वारा निलंबित कर दिया गया अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणियां करने का अधिकार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अंतर्गत नहीं आता, खासकर जब इसे पुलिस कर्मियों ने किया हो
आगे की कार्रवाई:
मामले की और गहराई से जांच की जा रही है। अन्य कुछ सिपाही जिन्होंने पोस्ट को मोबाइल पर आगे बढ़ाया, उनकी भी पहचान की जा रही है और खिलाफ उन्हें भी आवश्यक कार्रवाई करने की तैयारी है