हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 8 अप्रैल: 2025:लखनऊ,
लखनऊ | 69000 शिक्षक भर्ती मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी। समय की कमी के चलते अदालत में यह मामला सूचीबद्ध होने के बावजूद नहीं सुना गया। अब इस मामले की अगली सुनवाई 15 अप्रैल को निर्धारित की गई है।
सुनवाई टलने से अभ्यर्थियों में भारी निराशा है। लंबे समय से भर्ती प्रक्रिया को लेकर न्याय की उम्मीद लगाए बैठे अभ्यर्थियों ने लखनऊ के ईको गार्डन में धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भी अभ्यर्थियों का समर्थन किया और सरकार से जल्द समाधान की मांग की।
अभ्यर्थियों का कहना है कि बार-बार सुनवाई टलने से उनकी मानसिक और आर्थिक स्थिति पर बुरा असर पड़ रहा है। कई उम्मीदवार ऐसे हैं जो आयुसीमा के करीब पहुँच चुके हैं और यदि जल्द समाधान नहीं निकला, तो उनका भविष्य अंधकार में जा सकता है।
ईको गार्डन में जुटे सैकड़ों अभ्यर्थियों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते हुए सुप्रीम कोर्ट से जल्द सुनवाई और निर्णय की अपील की। प्रदर्शनकारियों ने यह भी चेतावनी दी कि अगर 15 अप्रैल को भी सुनवाई नहीं हुई या फैसला नहीं आया, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।
अब सभी की निगाहें 15 अप्रैल की सुनवाई पर टिकी हैं, जो इस बहुचर्चित भर्ती प्रक्रिया के भविष्य को तय कर सकती है