• Home
  • ग्रेटर नोएडा
  • अलीगढ़ कोर्ट से एक आरोपी को जबरन खींचकर ले जाने की घटना के बाद 7 पुलिसकर्मी निलंबित
Image

अलीगढ़ कोर्ट से एक आरोपी को जबरन खींचकर ले जाने की घटना के बाद 7 पुलिसकर्मी निलंबित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

ग्रेटर नोएडा के जारचा क्षेत्र के सैथली गांव में हुए दोहरे हत्याकांड से जुड़े मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। अलीगढ़ कोर्ट से एक आरोपी को जबरन खींचकर ले जाने की घटना के बाद पुलिस कमिश्नर ने बुधवार को कड़ी कार्रवाई की। कोतवाली प्रभारी को लाइन हाजिर करते हुए चार सब-इंस्पेक्टर, एक हेड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है।

यह मामला दीवाली के दिन हुआ था, जब सीआरपीएफ के सब-इंस्पेक्टर अजयपाल और उनके भतीजे दीपांशु की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बताया गया कि गांव में नाली से पानी की निकासी को लेकर विवाद हुआ था, जो खूनी झड़प में बदल गया। घटना के बाद मुख्य आरोपी ने बुलंदशहर में और एक अन्य आरोपी ने गाजियाबाद में आत्मसमर्पण किया था। वहीं, दो आरोपी अलीगढ़ कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचे थे।

अलीगढ़ कोर्ट में सरेंडर की सूचना मिलने पर जारचा और दादरी कोतवाली पुलिस वहां पहुंची। इसी दौरान पुलिस और वकीलों के बीच तीखी खींचतान हो गई। पुलिस ने एक आरोपी सचिन को वकीलों की कस्टडी से जबरन खींचकर ले लिया, जबकि दूसरा आरोपी बॉबी कोर्ट में ही पेश हो गया। इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिसके बाद वकीलों ने पुलिस पर कार्रवाई की मांग की और आंदोलन की चेतावनी दी।

अलीगढ़ बार एसोसिएशन ने इस प्रकरण में जिला जज के माध्यम से हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को ज्ञापन भेजा। इसके बाद जिला जज ने रिपोर्ट तैयार कर जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए। घटना के बाद दीवानी न्यायालय की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई।

दीवानी परिसर में सुरक्षा एसएसएफ (स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स) के हवाले थी, लेकिन वे पुलिस के इस अनाधिकृत प्रवेश को रोकने में नाकाम रहे। जांच में लापरवाही मिलने पर एसएसएफ के कमांडेंट को निर्देश दिया गया कि संबंधित कर्मियों पर तीन दिन में कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करें। अपर पुलिस आयुक्त राजीव नारायण मिश्रा ने बताया कि भविष्य में ऐसी घटना न दोहराई जाए, इसके लिए स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।

Releated Posts

नोएडा जेवर एयरपोर्ट के पास बनेगा एशिया का सबसे बड़ा मेडिकल डिवाइस पार्क, YEIDA ने शुरू की बड़ी पहल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: नोएडा और ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के लिए बड़ी खुशखबरी है। जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास…

ByByHindustan Mirror NewsNov 18, 2025

दशहरा पर 10 कविताएँ

1. तुलसी तुमने गाया – कृष्ण मुरारी पहारिया तुलसी तुमने गायाजागरण तभी आया वह थी इतिहास की सुदीर्घ…

सीए दर्पण चावला की पत्नी साक्षी चावला ने 11 साल का बेटे के साथ 13 वीं मंजिल से लगाई छलांग, मौत

ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित ऐस सिटी सोसाइटी से शनिवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां 37 वर्षीय…

ByByHindustan Mirror NewsSep 13, 2025

नोएडा:35 लाख रुपये के लिए पत्नी को जिंदा जलाने वाले पति को पुलिस ने मारी गोली

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 35 लाख रुपये के लिए पत्नी को जिंदा जलाने वाले पति को पुलिस ने मारी…

ByByHindustan Mirror NewsAug 24, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top