हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
कैलिफ़ोर्निया की 73 वर्षीय सिख महिला बीबी हरजीत कौर के साथ अमेरिका में हिरासत के दौरान बर्बरता की सारी हदें पार हो गईं। 30 साल से अमेरिका में रह रहीं हरजीत कौर को ICE ने हथकड़ी पहनाकर कैलिफ़ोर्निया से जॉर्जिया ले जाया और फिर चार्टर फ्लाइट के माध्यम से पंजाब भेज दिया। इस दौरान उन्हें परिवार से मिलने या वकील से संपर्क करने का मौका नहीं मिला। वकील दीपक अहलूवालिया के अनुसार, हरजीत कौर को लगभग 60-70 घंटों तक बिना बिस्तर के जमीन पर कंबल ओढ़कर रखा गया। उनके दोनों घुटनों की सर्जरी हो चुकी थी, इसलिए उठना भी कठिन था।
हिरासत के दौरान हरजीत कौर को नहाने की अनुमति नहीं दी गई, और जब उन्होंने खाना मांगा तो केवल बर्फ की ट्रे और एक सैंडविच दिया गया। उनके डेंचर भी उपलब्ध नहीं कराए गए। कौर 1992 में अपने दो बेटों के साथ अमेरिका आई थीं। 2012 में उनका शरण आवेदन खारिज हो गया, लेकिन इसके बावजूद वह पिछले 13 सालों से हर छह महीने में ICE के पास रिपोर्ट करती रही।
कैलिफ़ोर्निया में आव्रजन अधिकारियों की जांच के बाद उन्हें हिरासत में लिया गया और बेकर्सफील्ड के हिरासत केंद्र में रखा गया। इसके बाद लॉस एंजिलिस और जॉर्जिया होते हुए चार्टर्ड विमान से दिल्ली भेजा गया। उनके परिवार ने अधिकारियों से आग्रह किया कि उन्हें रिश्तेदारों से मिलने दिया जाए, लेकिन अनुमति नहीं मिली। इस पूरे घटनाक्रम ने अमेरिका में उनके समुदाय और परिवार में गुस्सा और चिंता पैदा कर दी है।
कौर के वकील ने बताया कि हिरासत के दौरान उनके मानवाधिकारों का उल्लंघन हुआ और बुजुर्ग महिला के साथ अत्यंत अमानवीय व्यवहार किया गया।













