• Home
  • अलीगढ
  • बीएसए कार्यालय का डीएम ने किया औचक निरीक्षण, पेंशन व शिक्षकों की प्रोन्नति मामलों के जल्द निस्तारण के दिए निर्देश
Image

बीएसए कार्यालय का डीएम ने किया औचक निरीक्षण, पेंशन व शिक्षकों की प्रोन्नति मामलों के जल्द निस्तारण के दिए निर्देश

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ 20 मई : 2025

अलीगढ़, 20 मई 2025 – जिलाधिकारी संजीव रंजन ने मंगलवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) कार्यालय का औचक निरीक्षण कर प्रशासनिक हलकों में हलचल मचा दी। डीएम के अचानक पहुंचने से कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया और सभी कर्मचारी पत्रावलियों को व्यवस्थित करते नजर आए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कर्मचारियों की उपस्थिति, जीपीएफ (सामान्य भविष्य निधि) और पेंशन से संबंधित पत्रावलियों, शैक्षिक योजनाओं की प्रगति और जन शिकायतों के निस्तारण की स्थिति की गहन समीक्षा की। उन्होंने पटल सहायकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों से संबंधित प्रोन्नति, चयन वेतनमान, सीसीएल (चाइल्ड केयर लीव) एवं मेडिकल अवकाश की पत्रावलियों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

निरीक्षण में यह तथ्य सामने आया कि अब तक 13 कर्मचारियों को जीपीएफ और पेंशन का भुगतान किया जा चुका है, जबकि 34 प्रकरण अब भी लंबित हैं। जिलाधिकारी ने इन लंबित प्रकरणों को एक सप्ताह के भीतर निस्तारित करने के सख्त निर्देश दिए।

शिक्षा से जुड़े अहम पहलुओं पर भी डीएम ने विशेष ध्यान दिया। उन्होंने बीएसए को निर्देशित किया कि शिक्षक उपस्थिति, मध्याह्न भोजन योजना और प्रेरणा पोर्टल पर प्रविष्टियों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। इसके साथ ही उन्होंने निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत चयनित सभी पात्र बच्चों का नामांकन मान्यता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों में सुनिश्चित कराने के आदेश दिए। डीएम ने यह भी कहा कि यदि किसी विद्यालय द्वारा नामांकन में देरी या टालमटोल की जाती है, तो उसे गंभीरता से लिया जाएगा।

उन्होंने स्पष्ट किया कि बच्चों को समय पर शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना शिक्षा विभाग की प्राथमिकता होनी चाहिए और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) प्रखर कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पंकज कुमार, बीएसए राकेश कुमार सिंह, एओ निखिल रंजन, एएओ ज्ञानेन्द्र कुमार एवं जिला समन्वयकगण भी उपस्थित रहे।

Releated Posts

रघुराज सिंह का तीखा बयान, बोले- अब कांवड़ियों को कोई छू भी नहीं सकता

कांवड़ यात्रा को लेकर योगी सरकार सख्त, दुकानों पर पहचान उजागर करना अनिवार्य — उत्तर प्रदेश की योगी…

ByByHindustan Mirror NewsJul 18, 2025

वार्ता के बाद खत्म हुई सफाई कर्मचारियों की हड़ताल, आज से काम पर लौटेंगे कर्मचारी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:18 जुलाई 2025 अलीगढ़। सफाई कर्मचारियों और नगर निगम प्रशासन के बीच लंबे समय से चल…

ByByHindustan Mirror NewsJul 18, 2025

RMPSU में LLM और M.Sc. एग्रोनॉमी की प्रवेश परीक्षा 20 जुलाई को एडमिट कार्ड वेबसाइट पर जारी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:18 जुलाई 2025 आरएमपीएसयू में एलएलएम और एमएससी एग्रोनॉमी की प्रवेश परीक्षा 20 जुलाई को, एडमिट…

ByByHindustan Mirror NewsJul 18, 2025

अलीगढ़:रालोद में मंडल अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर आपस में ठनी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:18 जुलाई 2025प्रदेश अध्यक्ष और ब्रज प्रांत अध्यक्ष आमने-सामने अलीगढ़, राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के अल्पसंख्यक…

ByByHindustan Mirror NewsJul 18, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top