हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ 22 मई : 2025
अलीगढ़: मंडलायुक्त संगीता सिंह की अध्यक्षता में 23 मई 2025 को मंडलीय उद्योग बंधु की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। यह बैठक कमिश्नरी सभागार में सायं 4 बजे से प्रारंभ होगी, जिसमें मंडल के उद्योगों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक में पिछली बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की जाएगी और औद्योगिक संगठनों से प्राप्त विभिन्न प्रकरणों पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही “निवेश मित्र पोर्टल” पर निर्धारित समय सीमा के पश्चात भी लंबित चल रहे मामलों की समीक्षा की जाएगी।
बैठक के एजेंडे में विभागीय ऋण योजनाएं, उद्यमियों को आ रही समस्याएं, औद्योगिक विकास की दिशा में उठाए जाने वाले कदमों के साथ-साथ अन्य संबंधित विषयों पर विचार-विमर्श शामिल है। यह बैठक न केवल उद्योगपतियों को अपनी समस्याएं उठाने का अवसर देगी, बल्कि प्रशासन को नीतिगत निर्णय लेने में भी मदद करेगी।
माना जा रहा है कि यह बैठक मंडल के औद्योगिक माहौल को और सशक्त बनाने तथा निवेशकों को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक अहम भूमिका निभाएगी। अधिकारियों ने संबंधित औद्योगिक संगठनों व उद्यमियों से समय पर उपस्थित होने की अपील की है, ताकि क्षेत्रीय विकास और औद्योगिक प्रगति के लिए ठोस रणनीति तैयार की जा सके।