• Home
  • मिर्जापुर
  • शादी की खुशी में मातम: मिर्जापुर के जिगना में द्वारपूजा के दौरान साढ़ू ने की साढ़ू की बांस से पीटकर हत्या
Image

शादी की खुशी में मातम: मिर्जापुर के जिगना में द्वारपूजा के दौरान साढ़ू ने की साढ़ू की बांस से पीटकर हत्या

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ बुधवार 28 मई 2025

मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश), 28 मई 2025: मिर्जापुर जिले के जिगना थाना क्षेत्र के गोनौरा गांव में एक शादी समारोह के दौरान दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शादी की रौनक उस वक्त मातम में बदल गई जब द्वार पूजा के दौरान दो सगे साढ़ुओं के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और देखते ही देखते यह विवाद इतना बढ़ गया कि एक साढ़ू ने दूसरे की बेरहमी से बांस से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद से गांव में शोक की लहर है और आरोपी फरार है।

क्या है पूरी घटना?

घटना गोनौरा गांव की है, जहां देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के कुशहा गांव निवासी जितेंद्र विश्वकर्मा और प्रयागराज के हाटा गांव निवासी कृष्णकांत एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। दोनों साले सूखीलाल के सगे साढ़ू हैं और उनकी बेटी की शादी में शामिल होने आए थे। जब बारात घर के द्वार पर पहुंची और द्वार पूजा की रस्म शुरू हुई, उसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों साढ़ुओं में विवाद हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, छोटे साढ़ू कृष्णकांत ने गुस्से में आकर पास में रखे एक बांस से अपने बड़े साढ़ू जितेंद्र के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। अचानक हुई इस हिंसक वारदात से शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई। लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही जितेंद्र गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े।

घायल अवस्था में जितेंद्र को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सर्रोंई ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पीएचसी सर्रोंई के डॉ महेंद्र चौधरी ने बताया कि मृतक के सिर पर गंभीर चोट लगी थी और अत्यधिक रक्तस्राव हो चुका था, जिससे अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई थी।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिगना थाना प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि यह वारदात बारात में शामिल दो रिश्तेदारों के बीच हुई, जो सगे साढ़ू हैं। आरोपी कृष्णकांत घटना के बाद मौके से फरार हो गया है।
वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की टीम लगाई गई है। गांव में पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है।

इस हृदयविदारक घटना के बाद गोनौरा गांव में मातम पसरा हुआ है। जिस घर में शादी की खुशियां होनी थीं, वहां अब रोने-पीटने की आवाजें गूंज रही हैं। परिजन बेसुध हैं और पूरे गांव में इस हिंसक घटना की चर्चा है।

Releated Posts

मिर्जापुर के चील्ह थाने में प्रेम-प्रपंच विवाद ने ले लिया खूनी रंग, युवक के भाई को लगी गोली

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ रविवार 1 जून 2025 मिर्जापुर: जिले के चील्ह थाने क्षेत्र में रविवार को एक…

मिर्जापुर में भीषण सड़क हादसा: दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर के बाद लगी आग, एक खलासी की जलकर मौत

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 10अप्रैल: 2025, मिर्जापुर जनपद के लालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत लहंगपुर बहेरा गांव के पास बुधवार…

ByByHindustan Mirror NewsApr 10, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top