हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ मंगलवार 3 जून 2025 अलीगढ़।
अलीगढ़। लोधा थाना क्षेत्र के खेरेश्वर चौराहे पर सोमवार को प्रेमी-प्रेमिका के बीच विवाद के बाद दो महिलाओं के बीच जमकर मारपीट हो गई। बताया जा रहा है कि प्रेमी महिला का मोबाइल लेकर फरार हो गया, जिसके बाद महिला ने दूसरी महिला से भिड़ंत कर ली। यह पूरा घटनाक्रम राहगीरों ने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सूत्रों के अनुसार, लोधा थाना क्षेत्र के एक गांव का युवक इलाके की एक महिला से प्रेम संबंध में था। दोनों अक्सर खेरेश्वर चौराहे की एक दुकान पर जूस पीने आया करते थे। सोमवार को किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इस दौरान प्रेमी युवक महिला का मोबाइल लेकर मौके से फरार हो गया।
प्रेमी के फरार होने के बाद महिला उसी जूस की दुकान पर पहुंची और उसके बारे में जानकारी लेने लगी। वहां मौजूद एक अन्य महिला से पूछताछ के दौरान कहासुनी बढ़ गई और मामला हाथापाई तक पहुंच गया। देखते ही देखते दोनों महिलाओं ने एक-दूसरे के बाल पकड़कर सड़क पर ही मारपीट शुरू कर दी।
मारपीट की यह घटना वहां मौजूद राहगीरों ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर ली, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
इस संबंध में लोधा थाना प्रभारी अंकित कुमार ने बताया कि यह मामला प्रेमी द्वारा मोबाइल ले जाने के बाद दो महिलाओं के बीच हुए विवाद से जुड़ा है। अभी तक किसी भी पक्ष ने इस संबंध में थाने में कोई लिखित तहरीर नहीं दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।