• Home
  • पीलीभीत
  • पीलीभीत : सीवर टैंक की गैस से दम घुटने से दंपती समेत तीन की मौत
Image

पीलीभीत : सीवर टैंक की गैस से दम घुटने से दंपती समेत तीन की मौत

पीलीभीत, 4 जून 2025: जनपद के माधोटांडा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सेल्हा में बुधवार को सीवर टैंक की सफाई के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। पुराने टैंक से जहरीली गैस के रिसाव के चलते दंपती समेत तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक बुजुर्ग, उसकी पुत्री और दामाद शामिल हैं। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

घटना बुधवार शाम करीब चार बजे की है। गांव निवासी प्रल्हाद मंडल (60) ने हाल ही में अपने घर के बाहर शौचालय का निर्माण कराया था। पुराने सीवर टैंक की क्षमता कम होने के चलते उन्होंने पास ही करीब आठ फीट गहरे नए टैंक का निर्माण शुरू कराया था। बुधवार को प्रल्हाद अपनी पुत्री तनु विश्वास (32) और दामाद कार्तिक विश्वास (40) के साथ नए टैंक की सफाई कर रहे थे। इसी दौरान पास में बने पुराने टैंक से जहरीली गैस का रिसाव हो गया। गैस की चपेट में आकर तीनों बेहोश हो गए और टैंक की गहराई ज्यादा होने से दम घुटने से मौत हो गई।

कुछ देर बाद प्रल्हाद की पत्नी मौके पर पहुंचीं तो उन्होंने तीनों को बेसुध देखा और शोर मचाया। ग्रामीणों ने किसी तरह तीनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर रमनगरा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

तीन बच्चियां हुईं अनाथ

इस दर्दनाक हादसे से तनु और कार्तिक की तीन मासूम बेटियां—बरसा (9), सुधा (7) और रिद्धि (4) — अनाथ हो गईं। दंपती मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे और फिलहाल तनु अपने मायके में ही रह रही थीं। कार्तिक मूल रूप से पास के गांव मैनीगुलड़िया का निवासी था।

घटना की जानकारी मिलते ही कलीनगर के तहसीलदार वीरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट की और बच्चियों को ढांढस बंधाया। ग्रामीणों ने आर्थिक सहायता की मांग की, जिस पर तहसीलदार ने नियमानुसार हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर रिपोर्ट तैयार की जा रही है और पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से सहायता दिलाई जाएगी।

Releated Posts

पीलीभीत: सेप्टिक टैंक की जहरीली गैस ने छीनी तीन जिंदगियां, पिता-पुत्री और दामाद की मौत, गांव में पसरा मातम

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ गुरुवार 5 जून 2025 पीलीभीत, 5 जून 2025 – माधोटांडा क्षेत्र की ग्राम पंचायत…

सिक्किम में भूस्खलन में पीलीभीत के लाल हवलदार लखविंदर सिंह शहीद

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ बुधवार 4 जून 2025 पीलीभीत/सिक्किम। सिक्किम के लाचुंग क्षेत्र में सोमवार को हुए भूस्खलन…

पीलीभीत: महिला को बंधक बनाकर लूट, जेवरात और नकदी लेकर फरार हुए बदमाश

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ सोमवार 2 जून 2025 पीलीभीत। पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुर कलां में देर…

पीलीभीत के भरतपुर गांव में उपनिवेशन की जमीन पर बनी मस्जिद हटाने की कार्रवाई शुरू

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 12 मई : 2025, पीलीभीत, उत्तर प्रदेश। नेपाल सीमा से महज 10 किलोमीटर की दूरी…

ByByHindustan Mirror NewsMay 12, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top