हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ बुधवार 4 जून 2025
पीलीभीत, 4 जून 2025: जनपद के माधोटांडा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सेल्हा में बुधवार को सीवर टैंक की सफाई के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। पुराने टैंक से जहरीली गैस के रिसाव के चलते दंपती समेत तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक बुजुर्ग, उसकी पुत्री और दामाद शामिल हैं। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
घटना बुधवार शाम करीब चार बजे की है। गांव निवासी प्रल्हाद मंडल (60) ने हाल ही में अपने घर के बाहर शौचालय का निर्माण कराया था। पुराने सीवर टैंक की क्षमता कम होने के चलते उन्होंने पास ही करीब आठ फीट गहरे नए टैंक का निर्माण शुरू कराया था। बुधवार को प्रल्हाद अपनी पुत्री तनु विश्वास (32) और दामाद कार्तिक विश्वास (40) के साथ नए टैंक की सफाई कर रहे थे। इसी दौरान पास में बने पुराने टैंक से जहरीली गैस का रिसाव हो गया। गैस की चपेट में आकर तीनों बेहोश हो गए और टैंक की गहराई ज्यादा होने से दम घुटने से मौत हो गई।
कुछ देर बाद प्रल्हाद की पत्नी मौके पर पहुंचीं तो उन्होंने तीनों को बेसुध देखा और शोर मचाया। ग्रामीणों ने किसी तरह तीनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर रमनगरा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
तीन बच्चियां हुईं अनाथ
इस दर्दनाक हादसे से तनु और कार्तिक की तीन मासूम बेटियां—बरसा (9), सुधा (7) और रिद्धि (4) — अनाथ हो गईं। दंपती मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे और फिलहाल तनु अपने मायके में ही रह रही थीं। कार्तिक मूल रूप से पास के गांव मैनीगुलड़िया का निवासी था।
घटना की जानकारी मिलते ही कलीनगर के तहसीलदार वीरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट की और बच्चियों को ढांढस बंधाया। ग्रामीणों ने आर्थिक सहायता की मांग की, जिस पर तहसीलदार ने नियमानुसार हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर रिपोर्ट तैयार की जा रही है और पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से सहायता दिलाई जाएगी।