हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ गुरुवार 5 जून 2025
राजस्थान के भिवाड़ी में एक शादी समारोह के दौरान 14 लाख 50 हजार रुपये की नोटों की माला लूटने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यह माला हरियाणा से किराए पर मंगवाई गई थी और इसे दूल्हे को पहनाया गया था। जानकारी के अनुसार, किशनगढ़ बास के रहने वाले शाद नामक व्यक्ति शादी के बाद इस माला को बाइक से वापस ले जा रहे थे। इसी दौरान चूहड़पुर गांव के पास एक ह्यूंडई क्रेटा कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हथियारबंद बदमाशों ने शाद को बंदूक दिखाकर माला छीन ली और उनके सिर पर चोट भी मारी।
पुलिस ने शाद की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस कैलाश चौधरी ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है और संदिग्धों की तलाश जारी है। यह माला लगभग 3,000 रुपये के 500 के नोटों से बनाई गई थी, जिसे शादी में दूल्हे को सम्मानित करने के लिए एक भव्य इशारे के रूप में उपयोग किया गया था।