हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ शुक्रवार 6 जून 2025
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से दिल दहला देने वाली एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। परतापुर थाना क्षेत्र के बहादरपुर गांव स्थित रजबहे (नहर) में गुरुवार सुबह एक सिर कटी युवती की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतका की पहचान दौराला क्षेत्र के दादरी गांव निवासी 17 वर्षीय आस्था उर्फ तनिष्का के रूप में हुई है, जो कक्षा 12 की छात्रा थी।
कागज के टुकड़े ने खोला राज
पुलिस को छात्रा की सलवार की जेब से एक कागज का टुकड़ा मिला, जिस पर एक मोबाइल नंबर लिखा था। जब पुलिस ने उस नंबर पर कॉल किया तो वह नंबर नंगली साधारण गांव निवासी एक किशोर का निकला। किशोर ने छात्रा की पहचान आस्था के रूप में की और बताया कि दोनों के बीच दोस्ती थी तथा वे फोन पर बातचीत किया करते थे।

प्रेम संबंध पर परिजनों को ऐतराज़?
पुलिस को शक है कि छात्रा के किसी युवक से प्रेम संबंध को लेकर उसके परिजन नाराज़ थे। इसी के चलते वारदात को अंजाम दिया गया हो सकता है। फिलहाल, छात्रा की मां राकेश देवी, दो नाबालिग भाई, दो मामा कमल व समरपाल और ममेरे भाई मंजीत उर्फ मोनू सहित किशोर दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
परिजनों ने शव से पल्ला झाड़ा
एक ओर जहां किशोर ने शव की पहचान आस्था के रूप में की, वहीं मृतका के परिजनों ने शव को पहचानने से इनकार कर दिया। यह पुलिस के लिए और भी संदेहजनक स्थिति बन गई है। पुलिस का कहना है कि परिजन आस्था की गुमशुदगी, तलाश या उसकी गतिविधियों के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे पा रहे हैं।
सिर की तलाश जारी
पुलिस को अब तक छात्रा का सिर नहीं मिल पाया है। टीम गंगनहर में तलाशी अभियान चला रही है। पूछताछ में ममेरे भाई मंजीत ने पुलिस को कुछ अहम जानकारियां दी हैं, जिनके आधार पर जांच तेज़ कर दी गई है। एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
पीड़ित परिवार: पिता सीआरपीएफ में तैनात
मृतका के पिता रमेश कुमार सीआरपीएफ में जवान हैं और वर्तमान में छत्तीसगढ़ में तैनात हैं। परिजनों ने छात्रा के लापता होने की रिपोर्ट भी दर्ज नहीं करवाई थी, जिससे शक और गहराता जा रहा है।