हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ शुक्रवार 6 जून 2025
मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), 5 जून 2025 — भारतीय जनता पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व विधायक संगीत सोम ने बकरीद के मौके पर होने वाली कुर्बानी को लेकर विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने धार्मिक कुर्बानी की परंपरा पर सवाल उठाते हुए कहा कि “अगर हिंदुओं की बलि प्रथा पर रोक है, तो कुर्बानी की इजाज़त क्यों दी जा रही है?”
एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए सोम ने कहा, “मेरे हिसाब से तो कुर्बानी देना बिल्कुल गलत है। यह परंपरा भारत में बंद होनी चाहिए। देश में एक समान कानून होना चाहिए — हिंदुओं और मुसलमानों के लिए अलग-अलग नियम क्यों हों?”
संगीत सोम ने यह भी कहा कि मुस्लिम समुदाय को खुद ही इस परंपरा को रोकने की पहल करनी चाहिए। उनका यह बयान ऐसे समय आया है जब देश में बकरीद (Eid al-Adha) की तैयारियाँ जोरों पर हैं।
राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों पर निशाना
कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी निशाना साधते हुए उन्होंने उन्हें “मुगलों का वंशज” बताया और कहा कि विपक्षी गठबंधन “पीडीए” का मतलब “पाकिस्तान डेवलपमेंट अथॉरिटी” है। सोम ने कहा, “हमलोग नहीं बटेंगे। अगड़ा-पिछड़ा-दलित सभी सनातनी हैं और भाजपा की सरकार को बार-बार बनाएँगे।”
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर भी उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी। ट्रंप के फोन कॉल पर राहुल गांधी की टिप्पणी पर सोम ने कहा, “राहुल गांधी मानसिक रूप से अस्थिर हैं। वे क्या कहते हैं, यह समझ से परे है।”
कार्यक्रम का आयोजन
यह बयान मुजफ्फरनगर में आर्य समाज मंदिर में आयोजित संयुक्त हिंदू मोर्चा के कार्यक्रम के दौरान दिया गया, जिसमें सनातन और हिंदुत्व के लिए कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। संगीत सोम इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे, जहाँ उन्हें गमछा पहनाकर और तलवार भेंट कर सम्मानित किया गया।