• Home
  • अलीगढ
  • अलीगढ़ : स्मार्ट मीटर व्यवस्था का निरीक्षण, निदेशक ने दी सख्त हिदायतें
Image

अलीगढ़ : स्मार्ट मीटर व्यवस्था का निरीक्षण, निदेशक ने दी सख्त हिदायतें

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ शनिवार 7 जून 2025 अलीगढ़

अलीगढ़ : यूपीपीसीएल के निदेशक वाणिज्य प्रशांत वर्मा ने शुक्रवार को लाल डिग्गी कार्यालय में वर्टिकल रीस्ट्रक्चरिंग व्यवस्था का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने शहर में चल रही स्मार्ट मीटर की साइट्स का भी दौरा किया। इस दौरान उन्होंने टेंपल रोड, शिवकाटी और उनके आसपास के क्षेत्रों में जाकर स्मार्ट मीटर की स्थिति देखी और स्थानीय उपभोक्ताओं से जानकारी ली।

उन्होंने बताया कि 1912 के आसपास बने पुराने शिवकाटी क्षेत्र में मीटर लगाने का कार्य धीमा होने से उपभोक्ताओं को असुविधा हो रही थी, जिसे जल्द ठीक किया जाएगा। इस क्रम में उन्होंने स्टेशन रोड, रमाया नगर और पावर हाउस के पास स्थित साइट का भी निरीक्षण किया।

साइट पर स्मार्ट मीटर लगाने की धीमी प्रक्रिया पर उन्होंने नाराजगी जताई और निर्देश दिया कि अमरूद तक शहरी क्षेत्र में सभी उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाए जाएं। जिन उपभोक्ताओं के यहां मीटर नहीं है, उनके मोबाइल से ऊर्जा पुट डाउनलोड कर उन्हें समय पर बिल भेजने के निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान इंजीनियर कमलेश कुमार, सुधांशु गुप्ता, मुकेश अग्रवाल, प्रमोद कुमार, मुख्य अभियंता पुष्कर अग्रवाल, एसई संदीप पीएफ, मोना आदि मौजूद रहे।

Releated Posts

एएमयू के प्रो. शाहब फजल IIT बॉम्बे द्वारा ‘नेशनल जियोस्पेशियल फैकल्टी फैलो अवार्ड’ से सम्मानित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:19 जुलाई 2025 अलीगढ़, 19 जुलाईः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के भूगोल विभाग के प्रोफेसर शाहब फजल…

ByByHindustan Mirror NewsJul 19, 2025

अलीगढ़: जेएन मेडिकल कॉलेज में लेटेंट टीबी की जांच ‘सीवाई-टीबी’ टेस्ट अब निःशुल्क होगा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:19 जुलाई 2025 अलीगढ़, 18 जुलाईः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (जेएनएमसी) ने भारत…

ByByHindustan Mirror NewsJul 19, 2025

निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर एवं आयुष ग्राम सर्वे कार्यक्रम संपन्न

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:19 जुलाई 2025 शिविर में विभिन्न आयुष चिकित्सा पद्धतियों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 209 रोगियों का किया गया निःशुल्क परीक्षण एवं उपचार अलीगढ़ 18 जुलाई 2025:  राजकीय आयुष सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में एक अहम पहल करते हुए आयुष ग्राम बरला (उपकेंद्र बरला) में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर डॉ0 नरेन्द्र कुमार, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी के निर्देशन में संपन्न हुआ। शिविर में विभिन्न आयुष चिकित्सा पद्धतियों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा कुल 209 रोगियों का निःशुल्क परीक्षण एवं उपचार किया गया।           यूनानी चिकित्सा पद्धति से प्रभारी राजकीय यूनानी चिकित्सालय डॉ0 मोहम्मद अफजल द्वारा 53 रोगियों, आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति से राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय अतरौली डॉ0 सुग्रीव अशोक एवं राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय साधु आश्रम डॉ0 अभिषेक महेश्वरी द्वारा 65 रोगियों एवं होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति सं राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय पेंड्रा डॉ गौरव कुमार व राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय कुलवा डा0 बीना त्रिपाठी  द्वारा 91 रोगियों को परामर्श व उपचार प्रदान किया गया। शिविर के दौरान औषधि वितरण कार्य में करन, आशीष, किताब सिंह, कपिल, फार्मासिस्ट अब्दुल रहमान, शाहिद अली, सतीश कुमार, प्रेमपाल एवं पुनीत कुमार द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।           इसके अतिरिक्त राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल छेरत के तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य सर्वे कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। कॉलेज के प्रभारी डॉ0 योगेश परिहार प्रवक्ता डॉ0 विष्णु सैनी एवं डॉ0 वेद प्रकाश के नेतृत्व में 14 इंटर्नशिप छात्रों की टीम द्वारा ग्राम बरला के 84 घरों का सर्वेक्षण कर स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी एकत्रित की गई।           इस अवसर पर डॉ0 नरेंद्र कुमार ने बताया कि आयुष मंत्रालय की दिशा-निर्देशों के अनुरूप ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष चिकित्सा पद्धतियों के प्रचार-प्रसार एवं उपयोग को बढ़ावा देने के लिए ऐसे शिविर निरंतर आयोजित किए जा रहे हैं।

ByByHindustan Mirror NewsJul 19, 2025

पंचायत चुनाव: 6 से 10 अगस्त 2025 तक परिसीमन क्षेत्रों की अंतिम सूची होगी प्रकाशित 

पंचायत चुनाव 2026 की तैयारियों के तहत आरक्षण एवं परिसीमन प्रक्रिया शुरूए डीएम ने जारी किया विस्तृत कार्यक्रम अलीगढ़ 18 जुलाई 2025 : त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन-2026 की तैयारियों के क्रम में शासन द्वारा आरक्षण एवं परिसीमन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इस संबंध में जिलाधिकारी संजीव रंजन ने विस्तृत समयबद्ध कार्यक्रम जारी करते हुए समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि निर्धारित तिथियों के अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।           जारी आदेश के अनुसार ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों एवं जिला पंचायत के वार्डों के निर्धारण और आरक्षण की कार्यवाही 18 जुलाई से प्रारंभ होकर 6 अगस्त 2025 तक संपन्न की जाएगी। सबसे पहले 18 से 22 जुलाई तक वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर ग्राम पंचायतवार जनसंख्या की पुष्टि की जाएगी। इसके उपरांत 23 जुलाई को प्रस्तावित क्षेत्रों (वार्डों) की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। प्रस्तावित परिसीमन क्षेत्रों पर आमजन से आपत्तियां 29 जुलाई से 2 अगस्त 2025 के मध्य प्राप्त की जाएंगी, जिनका निस्तारण 3 से 5 अगस्त तक किया जाएगा। अंततः 6 अगस्त से 10 अगस्त 2025 तक परिसीमन क्षेत्रों की अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी।           जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों, विकास खंड अधिकारियों, पंचायत राज अधिकारियों एवं अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में शासनादेशों के अनुपालन में प्रभावी ढंग से कार्यवाही करें और निर्धारित प्रारूपों में सूचनाएं हार्डकॉपी एवं सॉफ्टकॉपी में समय से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि यह कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण एवं समयबद्ध है, अतः इसमें किसी प्रकार की शिथिलता अथवा लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी

ByByHindustan Mirror NewsJul 19, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top