हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ शनिवार 7 जून 2025 अलीगढ़
अलीगढ़ : यूपीपीसीएल के निदेशक वाणिज्य प्रशांत वर्मा ने शुक्रवार को लाल डिग्गी कार्यालय में वर्टिकल रीस्ट्रक्चरिंग व्यवस्था का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने शहर में चल रही स्मार्ट मीटर की साइट्स का भी दौरा किया। इस दौरान उन्होंने टेंपल रोड, शिवकाटी और उनके आसपास के क्षेत्रों में जाकर स्मार्ट मीटर की स्थिति देखी और स्थानीय उपभोक्ताओं से जानकारी ली।
उन्होंने बताया कि 1912 के आसपास बने पुराने शिवकाटी क्षेत्र में मीटर लगाने का कार्य धीमा होने से उपभोक्ताओं को असुविधा हो रही थी, जिसे जल्द ठीक किया जाएगा। इस क्रम में उन्होंने स्टेशन रोड, रमाया नगर और पावर हाउस के पास स्थित साइट का भी निरीक्षण किया।
साइट पर स्मार्ट मीटर लगाने की धीमी प्रक्रिया पर उन्होंने नाराजगी जताई और निर्देश दिया कि अमरूद तक शहरी क्षेत्र में सभी उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाए जाएं। जिन उपभोक्ताओं के यहां मीटर नहीं है, उनके मोबाइल से ऊर्जा पुट डाउनलोड कर उन्हें समय पर बिल भेजने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान इंजीनियर कमलेश कुमार, सुधांशु गुप्ता, मुकेश अग्रवाल, प्रमोद कुमार, मुख्य अभियंता पुष्कर अग्रवाल, एसई संदीप पीएफ, मोना आदि मौजूद रहे।