हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: रविवार, 8 जून 2025 अलीगढ़
अलीगढ़, अकराबाद। थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर गांव गोपी के पास शुक्रवार को एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार मां और बेटा घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
घायल सोनू पुत्र दीवान सिंह, निवासी गांव ऊतरा, थाना सासनी (जनपद हाथरस) ने बताया कि वह शुक्रवार को अपनी मां जनमंजला देवी के साथ बाइक से ननिहाल थाना जंकंदाराऊ क्षेत्र के गांव इकबालपुर में शोक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। जैसे ही वे गांव गोपी चांदपुर के पास बीटी रोड पर पहुंचे, तभी पीछे से आ रही एक कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।