• Home
  • मेरठ,
  • मेरठ: अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरोह का छठा सदस्य शारिक गिरफ्तार, STF की बड़ी कार्रवाई
Image

मेरठ: अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरोह का छठा सदस्य शारिक गिरफ्तार, STF की बड़ी कार्रवाई

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: गुरुवार 12 जून 2025 मेरठ

मेरठ। उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने अंतरराज्यीय हथियार तस्कर अनिल बालियान उर्फ बंजी गिरोह के छठे सदस्य शारिक पुत्र अब्दुल वाजिद उर्फ गुड्डू को जाकिर कॉलोनी से गिरफ्तार किया है। शारिक पंजाब के अमृतसर स्थित अटारी के मरहट्टा गन हाउस से हथियार लाकर दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के बड़े आपराधिक गिरोहों को सप्लाई कर रहा था। उसके कब्जे से दो .32 बोर पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए हैं। गिरफ्तारी के बाद उसे कंकरखेड़ा पुलिस को सौंप दिया गया।

लॉरेंस और नीरज बवाना को भी हथियार सप्लाई STF के अनुसार, यह गिरोह कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और नीरज बवाना जैसे बड़े अपराधियों को हथियार मुहैया करा चुका है। पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में STF के ASP बृजेश सिंह ने बताया कि अनिल बंजी के जेल जाने के बाद शारिक ने हथियार तस्करी का जिम्मा संभाला था। शारिक रात 1:20 बजे जाकिर कॉलोनी में दो पिस्टल की सप्लाई देने आया था, तभी STF ने उसे धर दबोचा। पूछताछ में शारिक ने खुलासा किया कि जेल में रहते हुए भी अनिल बंजी तस्करी का संचालन कर रहा है। शारिक 80 हजार रुपये में पंजाब से हथियार खरीदकर 1 लाख रुपये में आगे सप्लाई करता था।

गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी STF ने इस गिरोह के खिलाफ लगातार कार्रवाई करते हुए अब तक छह तस्करों को गिरफ्तार किया है। सबसे पहले 23 नवंबर 2024 को दारोगा के बेटे रोहन पुत्र राकेश कुमार (ग्राम लोहड्डा, बागपत) को 17 अवैध बंदूकों और 700 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया था। रोहन फिलहाल जमानत पर रिहा है। इसके बाद:

  • 20 दिसंबर 2024: अनिल बालियान उर्फ बंजी (ग्राम सिसौली, मुजफ्फरनगर) को विदेशी हथियारों के साथ गिरफ्तार किया।
  • 13 मई 2025: विपिन कुमार (ग्राम वाजिदपुर, बागपत) को हथियारों सहित पकड़ा।
  • 29 मई 2025: धीरेंद्र सिंह उर्फ पिंटू दाढी (बालमुकंद पुरी, बागपत) को जेल भेजा।
  • 2 जून 2025: अक्षय उर्फ भूरा (ग्राम रमाला) ने कोर्ट में सरेंडर किया और जेल गया।

STF की जांच जारी STF अब इस गिरोह के अन्य सक्रिय तस्करों की तलाश में जुट गई है। ASP बृजेश सिंह ने बताया कि शारिक के खुलासे के आधार पर गिरोह के नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त करने की कोशिश की जा रही है। यह कार्रवाई मेरठ और आसपास के क्षेत्रों में हथियारों की अवैध तस्करी पर लगाम लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

Releated Posts

मैं सरकारी गाड़ी में नहीं बैठूंगा…गाड़ी पीछे नहीं हटेगी-संगीत सोम

मेरठ में योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के दौरान संगीत सोम की गाड़ी पुलिस ने रोकी मेरठ, 20 जुलाई…

ByByHindustan Mirror NewsJul 20, 2025

मेरठ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ियों पर फूल बरसाकर किया स्वागत

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 20 जुलाई 2025 मेरठ, 20 जुलाई: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को…

ByByHindustan Mirror NewsJul 20, 2025

मेरठ -NCR मेडिकल कॉलेज की मान्यता में घूसखोरी का मामला, बीजेपी नेता, पूर्व MLC सरोजिनी के बेटी पर मुकदमा दर्ज

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: गुरुवार 03 जुलाई 2025 मेरठ | NCR मेडिकल कॉलेज, खरखौदा से जुड़े घूसकांड ने सियासी…

मेरठ से वाराणसी के लिए वंदेभारत एक्सप्रेस का विस्तार, 27 अगस्त से चलेगी ट्रेन

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: बुधवार 02 जुलाई 2025 मेरठ। रेलवे मंत्रालय ने मेरठ से लखनऊ के बीच चल रही…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top