हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: सोमवार 16 जून 2025 फरीदाबाद
फरीदाबाद, 16 जून 2025: थाना सराय ख्वाजा क्षेत्र के अंतर्गत संतोष नगर के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। तेज रफ्तार बाइक ने ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान करनेरा गांव निवासी बृजेश कुमार कुशवाह और अमर सिंह के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, दोनों युवक बाइक पर दिल्ली की ओर जा रहे थे। उनके आगे चल रहे ट्रक की पीछे की लाइट टूटी हुई थी। प्रारंभिक जांच में पुलिस का अनुमान है कि ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगाए, जिसके कारण तेज गति से आ रही बाइक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, हालांकि दोनों ने हेलमेट पहना हुआ था।














