• Home
  • उत्तर प्रदेश
  • लखनऊ: यूपी पुलिस के व्यवहार में सुधार के लिए विशेष प्रशिक्षण
Image

लखनऊ: यूपी पुलिस के व्यवहार में सुधार के लिए विशेष प्रशिक्षण

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: मंगलवार 17 जून 2025

उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्यक्षमता बढ़ाने और फील्ड में पुलिसकर्मियों के व्यवहार में गुणात्मक सुधार के लिए व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत 60,244 नवनियुक्त रिक्रूट आरक्षियों को ‘सद्व्यवहार’ का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इतनी बड़ी संख्या में आरक्षियों को संचार और व्यावहारिक कुशलता सिखाने के लिए मास्टर प्रशिक्षक तैयार किए जाएंगे। रिक्रूट आरक्षियों के आधारभूत प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में राष्ट्रीय कर्मयोगी मिशन के तहत एकीकृत सरकारी ऑनलाइन प्रशिक्षण (आईजीओटी) को शामिल किया गया है। प्रशिक्षुओं के लिए आईजीओटी पोर्टल पर उपलब्ध दो कोर्स पूर्ण करना अनिवार्य होगा।

डीजीपी राजीव कृष्ण ने प्रशिक्षण निदेशालय में क्षमता निर्माण आयोग (सीबीसी) और उनके नालेज पार्टनर इल्युमिन द्वारा आयोजित पांच दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन किया। इस कार्यशाला के जरिए लीड ट्रेनर तैयार होंगे, जो 112 प्रशिक्षण संस्थानों में नियुक्त अध्यापकों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण देकर लीड कोच बनाएंगे। ये लीड कोच रिक्रूट आरक्षियों को सद्व्यवहार, संचार और व्यावहारिक कुशलता का प्रशिक्षण देंगे।

कार्यशाला में पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों के प्रभारी ऑनलाइन जुड़े। डीजीपी ने कहा कि पिछले 25-30 वर्षों में पुलिस के व्यवहार में सकारात्मक बदलाव आया है। आधारभूत प्रशिक्षण का प्रशिक्षुओं के भविष्य पर गहरा प्रभाव पड़ता है। उन्होंने सुझाव दिया कि ऑडियो-विजुअल कंटेंट के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाए, जिसे सभी 112 प्रशिक्षण केंद्रों में उपयोग किया जा सके। उन्होंने महाकुंभ का उदाहरण देते हुए कहा कि निरंतर प्रशिक्षण, ब्रीफिंग और काउंसलिंग से पुलिसकर्मियों का श्रद्धालुओं के प्रति अच्छा व्यवहार संभव हुआ।

हेल्थ कोच पर भी जोर
रिक्रूट आरक्षियों के शारीरिक प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। एडीजी पीटीएस, उन्नाव नवनीत सिकेरा ने बताया कि 32 पीटीआई को विशेष प्रशिक्षण देकर हेल्थ कोच के रूप में तैयार किया गया है। जल्द ही हेल्थ कोच का प्रस्तुतिकरण डीजीपी के समक्ष होगा।

Releated Posts

अलीगढ़ पुलिस ने 82 लाख की चोरी का किया खुलासा, दो शातिर चोर गिरफ्तार

अलीगढ़। थाना गांधीपार्क क्षेत्र में तीन दिन पूर्व हार्डवेयर कारोबारी शिवम मित्तल के घर हुई करोड़ों की चोरी…

ByByHindustan Mirror NewsAug 29, 2025

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, SDM राजेश कुमार जायसवाल की मौत

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें आगरा में तैनात अतिरिक्त…

ByByHindustan Mirror NewsAug 29, 2025

सांसद ने राष्ट्रीय खेल दिवस पर मेजर ध्यानचंद को किया नमन, चित्र पर किया माल्यार्पण

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: मुख्यमंत्री योगी ने लखनऊ में खिलाड़ियों को दी प्रोत्साहन राशि, अलीगढ़ में भी हुआ लाइव प्रसारण मा0 सांसद ने स्टेडियम में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का किया शुभारंभ अलीगढ़ 29 अगस्त 2025  हॉकी के जादूगर पद्म विभूषण मेजर ध्यानचंद जी की 120 वीं जयंती एवं राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने राजधानी लखनऊ स्थित पद्मश्री मोहम्मद शाहिद सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम में उत्तर प्रदेश के 88 पदक विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार राशि वितरित कर सम्मानित किया। इस अवसर का सजीव प्रसारण महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया, जहाँ खिलाड़ियों, छात्र-छात्राओं और नागरिकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। सांसद ने किया खेलों का शुभारंभ मा0 सांसद श्री सतीश कुमार गौतम ने हॉकी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेलों का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि मेजर ध्यानचंद का जन्मदिन खेल दिवस के रूप में मनाना खिलाड़ियों को निरंतर प्रेरणा देता रहेगा। उन्होंने जिला क्रीड़ा अधिकारी को निर्देशित किया कि स्टेडियम का संचालन नियमों के अनुरूप और सुचारु ढंग से किया जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि खेल अनुशासन, स्वास्थ्य और राष्ट्रीय गौरव का आधार हैं। मेजर ध्यानचंद जी ने विश्व स्तर पर भारत और हॉकी को नई पहचान दी। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने मेजर ध्यानचंद को किया नमन मा0 सांसद श्री सतीश कुमार गौतम, मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी राम मिलन, एडी सूचना संदीप कुमार सहित शौकत अली, संगीता सिंह, मीनाक्षी रानी गौड़, मुकेश सिंह और लवली चौधरी ने मार्ल्यापण कर मेजर ध्यानचंद को नमन किया। ओलंपिक संघ की ओर से भी पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर सभी उपस्थितों ने फिट इंडिया शपथ ली। मेजर ध्यानचंद के व्यक्तित्व पर हुई चर्चा कार्यक्रम का संचालन करते हुए मजहर उल कमर ने मेजर ध्यानचंद जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मेजर साहब ने अपने अद्भुत खेल कौशल से भारत को विश्व पटल पर गौरवान्वित किया। सहायक निदेशक सूचना संदीप कुमार ने कहा कि मेजर साहब का जन्म आज ही के दिन 1905 में प्रयागराज में हुआ था। सेना में भर्ती के उपरांत ही उन्होंने खेलना शुरू किया और ऐसा खेले कि भारत की झोली में 07 ओलंपिक स्वर्ण पदक भर दिए और साथ 400 अन्तर्राष्ट्रीय गोल के साथ लगभग 1000 गोल कर हॉकी के जादूगर कहलाए।

ByByHindustan Mirror NewsAug 29, 2025

अलीगढ़ के अंतरराष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी अंशु कुमार पाठक को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया सम्मानित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: लखनऊ। राष्ट्रीय खेल दिवस एवं पद्मभूषण मेजर ध्यानचंद जी की जयंती के अवसर पर गुरुवार…

ByByHindustan Mirror NewsAug 29, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top