हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: मंगलवार 24 जून 2025
साहिबाबाद। साहिबाबाद थाना क्षेत्र के श्यामपार्क मेन इलाके में एक महिला की प्रेम प्रसंग के चलते गला दबाकर हत्या कर दी गई। महिला की हत्या उसी के प्रेमी ने की, जो ब्लैकमेलिंग और शादी के दबाव से परेशान था। प्रारंभ में पुलिस ने मौत को स्वाभाविक माना, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि होने के बाद मामले की जांच Murder के रूप में शुरू की गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त दुपट्टा भी बरामद कर लिया गया है।
एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि मृतका सोनिया (33) अपने पति और दो बच्चों के साथ श्यामपार्क मेन में रहती थी। उसका पति कमलेश मूल रूप से मध्यप्रदेश के छतरपुर का रहने वाला है और मजदूरी करता है। घटना के समय वह काम के सिलसिले में गुजरात गया हुआ था। 18 जून को सोनिया का शव बेड पर पड़ा मिला था।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के दो दिन बाद महिला की गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई। पुलिस ने फोन रिकॉर्ड्स (सीडीआर) और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आरोपी को ट्रेस किया। आरोपी किशनपाल फर्रुखाबाद जिले के राजेपुर थाना क्षेत्र के बहादरपुर गांव का रहने वाला है।
पूछताछ में किशनपाल ने बताया कि दो साल पहले उसकी सोनिया से इंस्टाग्राम पर पहचान हुई थी, जो धीरे-धीरे प्रेम संबंधों में बदल गई। वह सोनिया के पति की गैरमौजूदगी में उसके घर आने-जाने लगा और दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बने। इस दौरान किशनपाल सोनिया की आर्थिक मदद करता रहा।
लेकिन एक साल पहले किशनपाल की शादी हो गई और अब उसकी एक माह की बेटी है। इसके बाद उसने सोनिया से दूरी बनानी शुरू कर दी, जिससे नाराज़ होकर सोनिया ने उस पर पत्नी को छोड़ने और खुद से शादी करने का दबाव डालना शुरू कर दिया। साथ ही वह धमकी देने लगी कि अगर उसने शादी नहीं की तो वह उसके संबंधों की पोल उसकी पत्नी के सामने खोल देगी और पैसों की भी मांग करने लगी।
17 जून को किशनपाल घर से निकलकर 18 जून को गाजियाबाद पहुंचा। दिनभर सोनिया के साथ रहने के बाद उसने शाम को गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया।