हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: शुक्रवार 27 जून 2025
अयोध्या के थाना रौनाही क्षेत्र के बरई गांव निवासी चंद्रशेखर यादव ने जमीन विवाद में दो वर्ष से न्याय न मिलने से परेशान होकर कलेक्ट्रेट परिसर में नजूल कार्यालय के पास बने मोबाइल टावर पर चढ़कर हंगामा किया। चक रोड से जुड़े इस विवाद में चंद्रशेखर ने एसडीएम सोहावल अभिषेक सिंह पर अड़ंगा लगाने का आरोप लगाया। वह जोर-जोर से चिल्लाकर अपनी शिकायत पर कार्रवाई न होने का दावा करता रहा।
यह पहली बार नहीं है जब चंद्रशेखर ने इस तरह का कदम उठाया है। दो वर्ष पहले भी वह इसी मुद्दे पर मोबाइल टावर पर चढ़ा था, तब प्रशासन ने उसे न्याय का आश्वासन देकर उतारा था। हालांकि, चंद्रशेखर का कहना है कि उसकी शिकायत पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
फरियादी के टावर पर चढ़ने की सूचना से कलेक्ट्रेट में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस, फायर ब्रिगेड और प्रशासन की टीमें उसे सुरक्षित उतारने के प्रयास में जुटी हैं। दीवानी कोर्ट न्यायालय की चौकी प्रभारी ने भी फायर ब्रिगेड को सूचित किया। कलेक्ट्रेट कर्मियों और वादकारियों की भीड़ मौके पर जमा हो गई है, और चंद्रशेखर को मनाने की कोशिश जारी है।