हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: शुक्रवार 27 जून 2025 हैदराबाद
हैदराबाद से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां पैसे की लालच में एक दंपती ने नैतिकता की सारी सीमाएं पार कर दीं। अम्बरपेट इलाके के मल्लिकार्जुन नगर निवासी इस दंपती को पुलिस की टास्क फोर्स ने गिरफ्तार किया है। इन पर आरोप है कि ये दोनों अपने निजी संबंधों को मोबाइल ऐप पर लाइव स्ट्रीम करते थे और इसके बदले दर्शकों से पैसे वसूलते थे।
कैब ड्राइवर है आरोपी पति
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी पति पेशे से एक कैब ड्राइवर है। हालांकि, कम समय में ज्यादा पैसा कमाने के लालच में वह अपनी पत्नी के साथ मिलकर यह आपत्तिजनक कार्य करने लगा। पुलिस ने उनके घर पर छापा मारकर हाई डेफिनिशन कैमरे, ट्राइपॉड, लाइटिंग सेटअप और अन्य उपकरण जब्त किए हैं, जिनका इस्तेमाल यह दंपती वीडियो बनाने में करता था।
यूजर्स से वसूले जाते थे मोटे पैसे
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि यह दंपती अपने ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग के लिए प्रति यूजर ₹2000 और रिकॉर्डेड वीडियो के लिए ₹500 तक वसूलता था। दोनों ही अपने चेहरे पर मास्क पहनते थे ताकि पहचान न हो सके, लेकिन लगातार बढ़ती शिकायतों और ऑनलाइन संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखते हुए साइबर सेल ने उन्हें ट्रैक कर लिया।
पैसे की लालच में किया गलत रास्ता अख्तियार
पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान दंपती ने स्वीकार किया कि उन्होंने यह सब आसानी से पैसा कमाने के लिए शुरू किया था। उन्होंने बताया कि अकेले पति की आमदनी घर चलाने के लिए पर्याप्त नहीं थी, इसलिए यह रास्ता अपनाया।
साइबर सेल की सतर्कता से हुआ खुलासा
हैदराबाद साइबर सेल और टास्क फोर्स की टीम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और संबंधित ऐप्स की निगरानी के दौरान इस नेटवर्क का पता लगाया। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या इस नेटवर्क से और भी लोग जुड़े हुए हैं या कहीं यह कोई संगठित गिरोह का हिस्सा तो नहीं।