हिन्दुस्तान मिरर न्यूज,28 जून 2025
अलीगढ़। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए शासन ने अलीगढ़ जनपद में 29 नए डॉक्टरों की तैनाती की है। शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) कार्यालय में इन डॉक्टरों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गई।
सुबह से ही सीएमओ कार्यालय में नियुक्ति के लिए आए नवनियुक्त डॉक्टरों की भीड़ लगी रही। सभी डॉक्टर अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ कार्यालय पहुंचे और दस्तावेज़ों की गहन जांच के बाद उन्हें औपचारिक रूप से नियुक्ति पत्र सौंपे गए।
इन सभी डॉक्टरों को जिले के विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) पर तैनात किया जाएगा। यह तैनाती ग्रामीण अंचलों में चिकित्सा सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है, जिससे विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी काफी हद तक दूर होगी।
सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि तैनाती की पूरी प्रक्रिया को पारदर्शिता के साथ संचालित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन डॉक्टरों के आने से जिले के दूरदराज़ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा और आम जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधा सुलभ होगी।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जहां इन डॉक्टरों की तैनाती होनी है, ग्रामीण क्षेत्रों के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं का केंद्र बिंदु हैं। नए डॉक्टरों की नियुक्ति से इन केंद्रों की कार्यक्षमता और सेवा गुणवत्ता में निश्चित रूप से सुधार आएगा।