• Home
  • मुजफ्फरनगर
  • मुजफ्फरनगर में नकली नोटों का बड़ा खुलासा: 15.16 लाख रुपये के नकली नोटों के साथ दो गिरफ्तार
Image

मुजफ्फरनगर में नकली नोटों का बड़ा खुलासा: 15.16 लाख रुपये के नकली नोटों के साथ दो गिरफ्तार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: मंगलवार 01 जुलाई 2025

मुजफ्फरनगर। फुगाना थाना पुलिस ने नकली नोट छापने और सप्लाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 15.16 लाख रुपये के नकली नोट और छपाई में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किए गए हैं। गिरोह का सरगना अंकित अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस टीमों को लगाया गया है।

मेरठ से शुरू, दिल्ली-हरियाणा तक फैला नेटवर्क

गिरफ्तार किए गए आरोपित गौरव उर्फ जितन और अभय उर्फ तुषार मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र के जीतपुर गांव के निवासी हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे मेरठ के पल्लवपुरम क्षेत्र की इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में चार हजार रुपये किराए पर कमरा लेकर नकली नोट छापते थे और दिल्ली, यूपी, हरियाणा में इसकी सप्लाई करते थे। सोमवार को भी वे बुढ़ाना, शामली और हरियाणा में नोट पहुंचाने जा रहे थे।

चेकिंग के दौरान हुई गिरफ्तारी

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि सोमवार सुबह छह बजे मेरठ-करनाल हाईवे पर लोई गंगनहर पुल के पास फुगाना थाना पुलिस चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान आल्टो कार को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन कार सवार भागने लगे। पीछा कर पुलिस ने उन्हें कार सहित पकड़ लिया। कार की तलाशी में 15.16 लाख रुपये के नकली नोट बरामद हुए।

25 हजार में देते थे एक लाख के नकली नोट

एसएसपी के मुताबिक गिरोह एक लाख रुपये के नकली नोटों के बदले 25 हजार रुपये वसूलता था। ये नोट कलर प्रिंटिंग पेपर पर बनाए जाते थे ताकि असली जैसे दिखें। पूछताछ में सामने आया है कि गिरोह पहले भी लाखों रुपये के नकली नोट बाजार में चला चुका है। सोमवार को भी बड़ी मात्रा में नोट सप्लाई की डील होने वाली थी, जिसकी जांच की जा रही है।

बरामदगी में शामिल हैं –

  • नकली नोट: ₹15.16 लाख
  • आल्टो कार (UP15AS-8201)
  • छपाई में इस्तेमाल होने वाला सामान –
    • शार्पनर, परमानेंट मार्कर
    • 11 टेप, 7 पेपर कटर
    • पेचकस, वायर कटर
    • 3 पेपर रिम

गिरोह का मास्टरमाइंड फरार

गिरोह का सरगना अंकित निवासी मेरठ फिलहाल फरार है। पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है। वहीं, गिरफ्तार दोनों आरोपितों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Releated Posts

मुजफ्फरनगर: युवती से छेड़छाड़ का आरोप, बुजुर्ग को भीड़ ने पकड़कर पुलिस को सौंपा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: मंगलवार 01 जुलाई 2025 मुजफ्फरनगर। शहर के खालापार क्षेत्र स्थित सिटी सेंटर के पास एक…

बीजेपी नेता संगीत सोम ने उठाए कुर्बानी पर सवाल, कहा- बंद होनी चाहिए यह प्रथा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ शुक्रवार 6 जून 2025 मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), 5 जून 2025 — भारतीय जनता पार्टी…

मुजफ्फरनगर: दोस्तों ने ही जिम संचालक को मारी गोली, रुपये के लेनदेन को लेकर हुआ विवाद

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ बुधवार 28 मई 2025 मुजफ्फरनगर। जिले के तितावी थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली…

ByByHindustan Mirror NewsMay 28, 2025

मुजफ्फरपुर में प्रॉपर्टी डीलर जावेद और राजू की सरेआम गोली मारकर हत्या, पुलिस कर रही जांच

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 14 मई : 2025, मुजफ्फरपुर 14 मई 2025:मुजफ्फरपुर/बिहार शहर में मंगलवार की शाम को एक…

ByByHindustan Mirror NewsMay 14, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top