हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: मंगलवार 01 जुलाई 2025
वॉशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के बीच जुबानी जंग एक बार फिर तेज हो गई है। ट्रंप ने एलन मस्क पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि मस्क को अब तक किसी भी व्यक्ति की तुलना में सबसे अधिक सरकारी सब्सिडी मिली है। ट्रंप ने यहां तक कह दिया कि अगर मस्क को यह सब्सिडी न मिलती, तो उन्हें अपना कारोबार बंद कर साउथ अफ्रीका लौटना पड़ता।
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा, “अगर यह सरकारी मदद न मिलती तो मस्क की कंपनियां कब की बंद हो चुकी होतीं। न टेस्ला की कारें बनतीं, न स्पेसएक्स के रॉकेट उड़ते। इससे अमेरिका को भारी बचत होती।”
उन्होंने टेस्ला की DOGE टीम का भी जिक्र किया और मांग की कि मस्क को मिली सरकारी फंडिंग और अनुबंधों की गहन जांच होनी चाहिए।
ट्रंप का नया प्रस्ताव: EV टैक्स क्रेडिट खत्म करने की तैयारी
डोनाल्ड ट्रंप ने एक नए बिल का प्रस्ताव रखा है, जिसमें इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) पर मिलने वाली $7,500 की टैक्स छूट खत्म करने की बात कही गई है। ट्रंप का तर्क है कि यह छूट अमेरिकी टैक्सपेयर्स के पैसे की बर्बादी है और इससे मस्क जैसे उद्योगपतियों को अनुचित लाभ मिल रहा है।
अगर यह टैक्स क्रेडिट खत्म कर दिया जाता है, तो EV गाड़ियों की कीमतों में सीधा इजाफा होगा, जिससे टेस्ला जैसी कंपनियों की बिक्री प्रभावित हो सकती है।
मस्क का पलटवार: नई पार्टी बनाने की चेतावनी
एलन मस्क भी पीछे नहीं हटे। उन्होंने अमेरिका की हालिया $4 ट्रिलियन की टैक्स और खर्च योजना की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि यह देश को कर्ज में डुबो देगी। मस्क ने चेतावनी दी कि अगर यह बिल पास हुआ तो वे “अमेरिका पार्टी” नाम से एक नई राजनीतिक पार्टी की शुरुआत कर सकते हैं।
EV पर जबरदस्ती नहीं: ट्रंप
ट्रंप ने अपने बयान में दोहराया कि वे इलेक्ट्रिक गाड़ियों को जरूरी बनाए जाने के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा, “EV कारें ठीक हैं, लेकिन इन्हें जबरन थोपना एक मूर्खतापूर्ण नीति है। यह जो बाइडेन प्रशासन की एक और बड़ी गलती है।”