• Home
  • अलीगढ
  • 40 से ज़्यादा स्पीड पर ‘रडार’ में आएंगे वाहन, तीन इंटरसेप्टर बाइकें तैनात
Image

40 से ज़्यादा स्पीड पर ‘रडार’ में आएंगे वाहन, तीन इंटरसेप्टर बाइकें तैनात

हिन्दुस्तान मिरर | 4 जुलाई 2025,अलीगढ़

अलीगढ़
अब शहर में वाहन तेज़ दौड़ाने वालों की खैर नहीं। अलीगढ़ यातायात पुलिस को शासन से तीन हाईटेक इंटरसेप्टर बाइकें मिली हैं, जो स्पीड रडार से लैस हैं। यदि आपकी गाड़ी की रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक पाई गई तो आप रडार की पकड़ में आ जाएंगे और तुरंत चालान की कार्रवाई होगी।

इन इंटरसेप्टर बाइकों को गुरुवार को एसपी ट्रैफिक कार्यालय से तीन प्रमुख मार्गों पर रवाना किया गया। ये बाइकें रामघाट रोड, जीटी रोड और आगरा-मथुरा रोड जैसे व्यस्त रूटों पर ट्रैफिक नियंत्रण और नियम उल्लंघन पर कार्रवाई करेंगी।

तीन टीमें, 14 घंटे की तैनाती:
यातायात निरीक्षक विनय सागर शुक्ला ने जानकारी दी कि –
• पहली टीम सारसौल से कंपनी बाग तक,
• दूसरी टीम कंपनी बाग से एटा चुंगी,
• तीसरी टीम दुबे का पड़ाव से क्वार्सी तक
हर रोज़ सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक तैनात रहेगी।

जरूरत पड़ने पर जाम की सूचना मिलते ही ये बाइकें मौके पर तुरंत पहुंचेंगी और रास्ता सुचारु कराएंगी।

बाइकें तकनीकी रूप से सुसज्जित:
इन इंटरसेप्टर बाइकों में अत्याधुनिक स्पीड रडार, फ्लैशर लाइट, हूटर और ई-चालान के लिए मोबाइल डिवाइस मौजूद हैं। साथ ही, ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के लिए हेलमेट की भी व्यवस्था की गई है।

यातायात निरीक्षक शुक्ला ने बताया कि शहर क्षेत्र में सभी वाहनों की अधिकतम गति सीमा 40 किमी प्रति घंटा तय की गई है। वहीं, हाईवे पर:
• दोपहिया और भारी वाहनों (जैसे ट्रक आदि) की सीमा 60 किमी/घंटा
• कारों के लिए 100 किमी/घंटा रखी गई है।

यदि कोई वाहन निर्धारित सीमा से अधिक स्पीड में दौड़ता है, तो रडार उसकी गति को तुरंत कैप्चर कर लेगा और ई-चालान जनरेट कर दिया जाएगा।

उद्घाटन अवसर पर उपस्थित अधिकारी:
टीआई कमलेश कुमार, ई-चालान प्रभारी नेपाल सिंह, टीएसआई मनोज कुमार, हरपाल सिंह, विकास कुमार, मुख्य आरक्षी धीरेंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह और जुगेंद्र सिंह आदि अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

Releated Posts

सीएम योगी आदित्यनाथ 7 दिसंबर को अलीगढ़ आएंगे, तैयारियों में जुटा प्रशासन

अलीगढ़, ।हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार, 7 दिसंबर को अलीगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। उनके आगमन…

चंद्रचूड़ सिंह की हवेली से बेशकीमती सामान गायब, केयरटेकर पर शक गहराया

अलीगढ़,हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:फिल्म अभिनेता चंद्रचूड़ सिंह की जलालपुर स्थित ‘द हवेली जलालपुर एस्टेट-1885’ में लंबे समय से चल…

देश के 1337 रेलवे स्टेशनों का होगा आधुनिक विकास ,सरकार लाई हाई-टेक सुविधाओं वाली नई योजना

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: केंद्र सरकार देशभर के रेलवे नेटवर्क को अत्याधुनिक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम…

होम लोन ग्राहकों के लिए खुशखबरी: RBI की कटौती का फायदा, Bank of Baroda ने घटाईं ब्याज दरें

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की ओर से रेपो रेट में की गई कटौती का सीधा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top