• Home
  • अलीगढ
  • 40 से ज़्यादा स्पीड पर ‘रडार’ में आएंगे वाहन, तीन इंटरसेप्टर बाइकें तैनात
Image

40 से ज़्यादा स्पीड पर ‘रडार’ में आएंगे वाहन, तीन इंटरसेप्टर बाइकें तैनात

हिन्दुस्तान मिरर | 4 जुलाई 2025,अलीगढ़

अलीगढ़
अब शहर में वाहन तेज़ दौड़ाने वालों की खैर नहीं। अलीगढ़ यातायात पुलिस को शासन से तीन हाईटेक इंटरसेप्टर बाइकें मिली हैं, जो स्पीड रडार से लैस हैं। यदि आपकी गाड़ी की रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक पाई गई तो आप रडार की पकड़ में आ जाएंगे और तुरंत चालान की कार्रवाई होगी।

इन इंटरसेप्टर बाइकों को गुरुवार को एसपी ट्रैफिक कार्यालय से तीन प्रमुख मार्गों पर रवाना किया गया। ये बाइकें रामघाट रोड, जीटी रोड और आगरा-मथुरा रोड जैसे व्यस्त रूटों पर ट्रैफिक नियंत्रण और नियम उल्लंघन पर कार्रवाई करेंगी।

तीन टीमें, 14 घंटे की तैनाती:
यातायात निरीक्षक विनय सागर शुक्ला ने जानकारी दी कि –
• पहली टीम सारसौल से कंपनी बाग तक,
• दूसरी टीम कंपनी बाग से एटा चुंगी,
• तीसरी टीम दुबे का पड़ाव से क्वार्सी तक
हर रोज़ सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक तैनात रहेगी।

जरूरत पड़ने पर जाम की सूचना मिलते ही ये बाइकें मौके पर तुरंत पहुंचेंगी और रास्ता सुचारु कराएंगी।

बाइकें तकनीकी रूप से सुसज्जित:
इन इंटरसेप्टर बाइकों में अत्याधुनिक स्पीड रडार, फ्लैशर लाइट, हूटर और ई-चालान के लिए मोबाइल डिवाइस मौजूद हैं। साथ ही, ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के लिए हेलमेट की भी व्यवस्था की गई है।

यातायात निरीक्षक शुक्ला ने बताया कि शहर क्षेत्र में सभी वाहनों की अधिकतम गति सीमा 40 किमी प्रति घंटा तय की गई है। वहीं, हाईवे पर:
• दोपहिया और भारी वाहनों (जैसे ट्रक आदि) की सीमा 60 किमी/घंटा
• कारों के लिए 100 किमी/घंटा रखी गई है।

यदि कोई वाहन निर्धारित सीमा से अधिक स्पीड में दौड़ता है, तो रडार उसकी गति को तुरंत कैप्चर कर लेगा और ई-चालान जनरेट कर दिया जाएगा।

उद्घाटन अवसर पर उपस्थित अधिकारी:
टीआई कमलेश कुमार, ई-चालान प्रभारी नेपाल सिंह, टीएसआई मनोज कुमार, हरपाल सिंह, विकास कुमार, मुख्य आरक्षी धीरेंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह और जुगेंद्र सिंह आदि अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

Releated Posts

अवैध धर्मांतरण नेटवर्क का सरगना छांगुर बाबा गिरफ्तार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 6 जुलाई 2025 उत्तर प्रदेश एटीएस (ATS) ने अवैध धर्मांतरण नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए…

लखनऊ 276 इमारतों की सुरक्षा जांच और ऑनलाइन ई-चालान भुगतान की व्यवस्था शुरू

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 6 जुलाई 2025 राजधानी लखनऊ में सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया गया है। प्रशासन…

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव की प्रक्रिया शुरू

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव की प्रक्रिया शुरू, अध्यक्ष पद के लिए 11 उम्मीदवार मैदान में प्रयागराज। इलाहाबाद…

समाधान दिवस: डीएम संजीव रंजन ने दिए निर्देश, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो प्राथमिकता

मा0 विधायक कोल एवं छर्रा ने भी सुनी जन समस्याएं अलीगढ़ 05 जुलाई 2025 जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में शनिवार को कोल तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डीएम ने अधिकारियों के साथ जनसमस्याओं की गहन समीक्षा कर शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को गंभीरता से सुना और मौके पर ही कई मामलों के निस्तारण के निर्देश दिए।           जिलाधिकारी ने राजस्व निरीक्षकों को सख्त निर्देश दिए कि वे अपने-अपने हल्कों में लेखपालों का क्षेत्रीय भ्रमण सुनिश्चित कराएं ताकि ग्रामीणों की समस्याओं का समय रहते समाधान किया जा सके। उन्होंने लेखपालों को सप्ताह में कम से कम एक दिन ग्राम पंचायत सचिवालय पर बैठकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनने और निस्तारित करने के निर्देश भी दिए। लेखपालों को ग्राम सचिवालय पर अपनी उपस्थिति का दिवस और दिनांक अंकित करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित की जा सके।           जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन जनता की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और हर अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि शासन की मंशा के अनुरूप प्रत्येक शिकायत का समाधान प्रभावी और गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाए। डीएम श्री रंजन ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों की गुणवत्तापूर्ण जांच कर निर्धारित समयावधि में तथ्यात्मक आख्या उपलब्ध कराएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि शिकायतकर्ता की संतुष्टि के आधार पर ही शिकायत के निस्तारण की ग्रेडिंग तय की जाएगी, ताकि शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।           उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि जनता दर्शन अथवा समाधान दिवस में प्राप्त हर शिकायत का निस्तारण नियमानुसार और निष्पक्षता के साथ किया जाए, ताकि लोगों में शासन और प्रशासन के प्रति विश्वास और मजबूत हो। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या शिथिलता पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। समाधान दिवस के दौरान कई विभागीय अधिकारियों ने शिकायतों के समाधान के लिए मौके पर ही कार्रवाई शुरू कर दी, जिससे शिकायतकर्ताओं ने संतोष व्यक्त किया।           संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान मा0 क्षेत्रीय विधायक कोल श्री अनिल पाराशर एवं मा0 छर्रा विधायक ठा0 रवेंद्र पाल सिंह द्वारा भी शिकायतों एवं समस्याओं को सुना गया। इस अवसर पर एसएसपी संजीव सुमन, सीएमओ डॉ0 नीरज त्यागी, पीडी भाल चन्द त्रिपाठी, डीडीओ आलोक आर्या, सीवीओ डॉ दिवाकर त्रिपाठी, एसडीएम कोल महिमा राजपूत, पुलिस क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार, खंड विकास अधिकारी, तहसीलदार समेत विभिन्न विभागों से जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top