• Home
  • अलीगढ
  • अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर फर्जी टीटी गिरफ्तार, पेंट्रीकार संचालक से अवैध वसूली
Image

अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर फर्जी टीटी गिरफ्तार, पेंट्रीकार संचालक से अवैध वसूली

अलीगढ़:हिन्दुस्तान मिरर न्यूज

बिहार का रहने वाला आरोपी निगम कुमार, बीएससी पास युवक कर रहा था फर्जीवाड़ा

अलीगढ़।
दिल्ली से बिहार जाने वाली राजेंद्र नगर टर्मिनल स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन में टीटी की वर्दी पहनकर अवैध वसूली करने वाले एक फर्जी टिकट परीक्षक (टीटीई) को अलीगढ़ जीआरपी पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पेंट्रीकार में जाकर खुद को टीटी बताया और वहां के संचालक व स्टाफ से खाने-पीने का सामान व 500 रुपये की मांग की। जब उसकी गतिविधियों पर संदेह हुआ तो असली टीटीई द्वारा पूछताछ में वह झूठ पकड़ में आ गया।

जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक संदीप तोमर ने जानकारी दी कि आरोपी की पहचान निगम कुमार, निवासी वार्ड नंबर-04, रामचंदरपुर, लखीसराय (बिहार) के रूप में हुई है। वह बीएससी की पढ़ाई पूरी कर चुका है, लेकिन नौकरी नहीं मिलने के कारण ट्रेनों में फर्जी टीटी बनकर यात्रियों और पेंट्रीकार कर्मियों से अवैध वसूली करता था।

घटना के अनुसार, ट्रेन में जब वह पेंट्रीकार में पहुंचा, तो खुद को रेलवे का अधिकारी बताते हुए उसने पहले खाना मांगा, फिर 500 रुपये की डिमांड की। इसके बाद वह जबरन एक सीट पर लेट गया। इस पर पेंट्रीकार संचालक को शक हुआ और असली टीटीई सुनील कुमार (सीआईटी ऑफिस, पटना) को बुलाकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी संतोषजनक जवाब नहीं दे सका, जिसके बाद ट्रेन को अलीगढ़ स्टेशन पर रुकवाकर उसे जीआरपी के हवाले कर दिया गया।

जीआरपी को तलाशी में आरोपी के पास से एक फर्जी रेलवे आईडी कार्ड, 500 रुपये नकद, एक मोबाइल फोन और एक बैग जिसमें उसके कपड़े रखे थे, बरामद हुए हैं। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह पहले भी कई बार इस तरह फर्जी टीटी बनकर लोगों से अवैध वसूली कर चुका है।

इस संबंध में टीटीई सुनील कुमार ने अलीगढ़ जीआरपी थाने में विधिवत मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

गौरतलब है कि इससे पहले 9 जून को भी अलीगढ़ रेलवे स्टेशन से एक अन्य फर्जी टीटी को पकड़ा गया था। बार-बार सामने आ रहे ऐसे मामले रेलवे सुरक्षा और जांच प्रणाली पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

Releated Posts

इंतहा हो गई इंतज़ार की: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव कब

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:5 जुलाई 2025 इंतहा हो गई इंतज़ार की….। ये लाइन प्रदेश भाजपा के नए अध्यक्ष की…

IVRI के रिटायर्ड वैज्ञानिक से 1.29 करोड़ की ठगी, लखनऊ STF ने चार आरोपी दबोचे

बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में स्थित भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (IVRI) के एक रिटायर्ड वैज्ञानिक से…

IVRI के रिटायर्ड वैज्ञानिक से 1.29 करोड़ की ठगी, लखनऊ STF ने चार आरोपी दबोचे

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:5 जुलाई 2025 बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में स्थित भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (IVRI)…

अलीगढ़:हत्या के प्रयास में वांछित दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, अवैध असलहे और कारतूस बरामद

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:5 जुलाई 2025अलीगढ़। थाना अकराबाद पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में बड़ी कार्रवाई करते…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top