शुक्रवार 5 जुलाई 2025, 12 बजे तक*
हाथरस, बरई शाहपुर।
गाँव बरई शाहपुर के निवासी अमित कुमार, पुत्र श्री जगबीर सिंह, ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में कांस्टेबल पद पर चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनके इस उपलब्धि की ख़बर मिलते ही परिवारजनों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
अमित कुमार के करीबी मित्र राहुल ने बताया कि अमित शुरू से ही देश सेवा का सपना देखते थे और कड़ी मेहनत व लगन के बल पर उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। उनका लक्ष्य अब देश की सेवा करना और अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करना है।
गाँव के लोगों ने अमित को बधाइयाँ दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।