• Home
  • अलीगढ
  • सहजन क्रांति: आयुक्त संगीता सिंह की पहल से सैम बच्चों को पोषण की नई सौगात
Image

सहजन क्रांति: आयुक्त संगीता सिंह की पहल से सैम बच्चों को पोषण की नई सौगात

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज

अलीगढ़, 04 जुलाई 2025
कुपोषण से जंग के लिए अलीगढ़ मंडल में आयुक्त संगीता सिंह की एक अभिनव पहल रंग ला रही है। सुपोषण संवर्धन अभियान के अंतर्गत गंभीर रूप से कुपोषित (सैम) बच्चों के परिवारों को सहजन (मोरिंगा ओलिफेरा) के पौधे वितरित किए जा रहे हैं।

डीपीओ के0के0 राय ने जानकारी दी कि अतरौली, इगलास, अकराबाद एवं चंडौस परियोजनाओं में चिन्हित 472 सैम बच्चों को तीन-तीन पौधों के हिसाब से कुल 1416 सहजन के पौधे वितरित किए गए हैं। इनमें से एक पौधा सैम बच्चे के घर, दूसरा संबंधित आंगनवाड़ी केंद्र और तीसरा सार्वजनिक स्थल या जरूरत के अनुसार अन्य स्थानों पर रोपित किया जा रहा है।

पोषण से आत्मनिर्भरता की ओर कदम
आयुक्त संगीता सिंह ने कहा कि सहजन का पौधा पोषण के क्षेत्र में “सुपरफूड” की भूमिका निभाता है। यह बच्चों के शारीरिक विकास के साथ-साथ परिवारों को जागरूक एवं आत्मनिर्भर भी बनाएगा। सहजन की पत्तियां और फली प्रोटीन, कैल्शियम, आयरन और विटामिन ए जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होती हैं, जो कुपोषण दूर करने में बेहद कारगर हैं।

घर-घर सहजन, आंगन-आंगन पोषण
आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां स्वयं बच्चों के घर जाकर पौधारोपण कर रही हैं और साथ ही परिवारों को सहजन के पोषण लाभ के बारे में जागरूक भी कर रही हैं।

वन विभाग की सक्रिय भूमिका
सहायक निदेशक सूचना संदीप कुमार ने बताया कि वन विभाग के पास वर्तमान में 231536 सहजन के पौधे उपलब्ध हैं। इनमें से 154498 पौधों का उठान हो चुका है और शेष 77038 पौधों का वितरण जारी है। वन विभाग अन्य विभागों के सहयोग से चिन्हित स्थलों पर भी सहजन के पौधे रोपित कर रहा है।


संगीता सिंह की यह पहल केवल एक अभियान नहीं, बल्कि एक सतत पोषण आंदोलन बनती जा रही है, जो न केवल बच्चों के स्वास्थ्य को सुधारने में सहायक होगी, बल्कि समाज में पोषण के प्रति जागरूकता और हरित वातावरण को भी बढ़ावा देगी।

Releated Posts

नगर निगम का महाबली गरजा, 100 फुटा रोड से अतिक्रमण हटा – वर्ल्ड क्लास सड़क का रास्ता साफ

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: मुख्य संवाददाता । अलीगढ़। सीएम ग्रिड योजनांतर्गत स्वर्ण जयंती नगर की 100 फुटा रोड पर…

ByByHindustan Mirror NewsAug 29, 2025

अलीगढ़ में पार्किंग व्यवस्था सुधार को लेकर पार्किंग प्रबन्ध समिति की पहली बैठक सम्पन्न

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़ में शहर की पार्किंग और ट्रैफिक मैनेजमेंट व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से…

ByByHindustan Mirror NewsAug 29, 2025

अलीगढ़ पुलिस ने 82 लाख की चोरी का किया खुलासा, दो शातिर चोर गिरफ्तार

अलीगढ़। थाना गांधीपार्क क्षेत्र में तीन दिन पूर्व हार्डवेयर कारोबारी शिवम मित्तल के घर हुई करोड़ों की चोरी…

ByByHindustan Mirror NewsAug 29, 2025

अलीगढ़: साध्वी वृंदा किशोरी के भजनों पर भाव-विभोर हुए श्रद्धालु

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़। श्री अखलेश्वर महादेव मंदिर में द्वितीय गणेश महोत्सव के अंतर्गत आयोजित भजन संध्या में…

ByByHindustan Mirror NewsAug 29, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top