हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:5 जुलाई 2025
अलीगढ़। थाना अकराबाद पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो वांछित शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इन अभियुक्तों के पास से भारी मात्रा में अवैध असलहा और कारतूस भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों अभियुक्तों को धर दबोचा। तलाशी के दौरान इनके कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर, चार जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ। साथ ही, घटनास्थल के निरीक्षण में हत्या के प्रयास में प्रयुक्त एक अन्य अवैध तमंचा 315 बोर भी बरामद हुआ, जिसमें एक कारतूस फंसा हुआ पाया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों आरोपी एक पूर्व आपराधिक वारदात में शामिल थे और तभी से फरार चल रहे थे। इनकी गिरफ्तारी से एक बड़े संभावित अपराध की योजना भी नाकाम हो गई है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान “ऑपरेशन कर्तव्यनिष्ठा” के अंतर्गत यह कार्रवाई की गई है। अलीगढ़ पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से जनपद में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने में निरंतर सफलता मिल रही है।