• Home
  • अलीगढ
  • नाबालिग भाई-बहन के अपहरण का सनसनीखेज मामला, पीड़िता ने एसएसपी से लगाई गुहार
Image

नाबालिग भाई-बहन के अपहरण का सनसनीखेज मामला, पीड़िता ने एसएसपी से लगाई गुहार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:5 जुलाई 2025

अलीगढ़ के अकराबाद थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक मां ने अपने 10 वर्षीय बेटे और 13 वर्षीय बेटी के अपहरण की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) से की है। पीड़िता का आरोप है कि मोहल्ले के ही कुछ दबंग लोग उनके मासूम बच्चों को जबरन अपने पास रखे हुए हैं और उनसे जबरन काम करवा रहे हैं।

पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने पहले ही उसे और बच्चों को जान से मारने की धमकी दी थी। जब उसने मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस चौकी में की तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। यहां तक कि शनिवार को जब वह चौकी पर दोबारा पहुंची तो उसे वहां से भगा दिया गया। कई दिन बीतने के बावजूद बच्चों का कोई सुराग नहीं मिला।

महिला के अनुसार, 28 जून को उसकी बेटी और 1 जुलाई को बेटा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। महिला को पूरा शक है कि दबंगों ने ही बच्चों को अगवा किया है। आरोपियों को जब यह पता चला कि महिला पुलिस से शिकायत कर रही है, तो उन्होंने उसे डराना-धमकाना शुरू कर दिया। पीड़िता ने यह भी आशंका जताई है कि उसकी नाबालिग बेटी के साथ कोई अनहोनी हो सकती है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला ने नामजद आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है और अब एसएसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं, एसएसपी ने पीड़िता को आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और बच्चों को सकुशल बरामद किया जाएगा।

Releated Posts

छात्रा से छेड़छाड़ और वीडियो वायरल का आरोपी गिरफ्तार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 6 जुलाई 2025अलीगढ़ के थाना गांधीपार्क क्षेत्र में एक छात्रा से छेड़छाड़ और उसका वीडियो…

शराब तस्करी में प्रयुक्त कार और 20 पेटी शराब बरामद, दो गिरफ्तार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 6 जुलाई 2025अलीगढ़ :थाना अतरौली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब तस्करी के एक…

हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, देसी तमंचा बरामद

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 6 जुलाई 2025अलीगढ़ :थाना क्वार्सी पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक मामले में वांछित…

अलीगढ़ में जुए के अड्डे पर छापा, 10 लाख नकद और हथियार बरामद

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 6 जुलाई 2025थाना बन्नादेवी क्षेत्र के एक गुप्त स्थान पर पुलिस ने जुए के अड्डे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top