• Home
  • Delhi
  • मुरादाबाद के सबीह खान को एप्पल ने बनाया नया COO
Image

मुरादाबाद के सबीह खान को एप्पल ने बनाया नया COO

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज, 0९ जुलाई 2025

नई दिल्ली: विश्व की अग्रणी टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल ने सबीह खान को अपना अगला मुख्य परिचालन अधिकारी (Chief Operating Officer – COO) नियुक्त किया है। यह निर्णय कंपनी द्वारा लंबे समय से नियोजित उत्तराधिकार योजना का हिस्सा बताया जा रहा है। एप्पल ने एक बयान में जानकारी दी कि वर्तमान COO जेफ विलियम्स इस महीने के अंत में पद से इस्तीफा देंगे और उनकी जगह सबीह खान जिम्मेदारी संभालेंगे। फिलहाल, सबीह खान एप्पल में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (ऑपरेशंस) के पद पर कार्यरत हैं और जेफ विलियम्स को रिपोर्ट करते हैं।

क्या जिम्मेदारियां निभाएंगे सबीह खान?

सबीह खान एप्पल की वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला (Global Supply Chain) की देखरेख करते हैं। इसमें उत्पादों की गुणवत्ता सुनिश्चित करना, योजना बनाना, निर्माण, खरीद, लॉजिस्टिक्स और डिलीवरी सिस्टम का संचालन शामिल है। इसके अलावा, वे कंपनी के ‘सप्लायर रिस्पॉन्सिबिलिटी प्रोग्राम’ का भी नेतृत्व करते हैं, जो दुनियाभर की निर्माण इकाइयों में काम कर रहे कर्मचारियों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और शिक्षा की जिम्मेदारी निभाता है।

एप्पल के सीईओ टिम कुक ने सबीह खान की प्रशंसा करते हुए कहा, “सबीह एक बेहतरीन रणनीतिकार हैं और एप्पल की सप्लाई चेन को डिज़ाइन करने वाले प्रमुख लोगों में से एक हैं।”

कौन हैं सबीह खान?

सबीह खान का जन्म 1966 में भारत के उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में हुआ था। उन्होंने टफ्ट्स विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की पढ़ाई की है, जबकि रेंससेलर पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट (RPI) से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री प्राप्त की है। एप्पल से पहले वह GE प्लास्टिक्स में एप्लिकेशन डेवलपमेंट इंजीनियर और प्रमुख अकाउंट टेक्निकल लीडर के रूप में कार्यरत थे।

1995 में एप्पल में शामिल होने के बाद से उन्होंने हर प्रमुख प्रोडक्ट की लॉन्चिंग में अहम भूमिका निभाई है, जिनमें iPhone, iPad और Mac जैसे डिवाइस शामिल हैं। एप्पल में तीन दशक से अधिक के उनके अनुभव और नेतृत्व क्षमता को देखते हुए उन्हें COO जैसे महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त किया गया है।

यह नियुक्ति भारत के लिए भी गर्व की बात है, क्योंकि अब एक भारतीय मूल का व्यक्ति दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक के संचालन की कमान संभालेगा।

Releated Posts

यूपी की आईएएस, रानी नागर की नौकरी पर खतरा

हरियाणा सरकार ने जबरिया रिटायरमेंट को भेजा प्रस्ताव नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले…

विराट कोहली ने लंदन में किया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास को लेकर खुलासा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज, 0९ जुलाई 2025 भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली इन…

धोखाधड़ी में 25 साल बाद सीबीआई को मिली मोनिका कपूर,अमेरिका से प्रत्यर्पण कर लाई गई

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज, 09 जुलाई 2025 नई दिल्ली: सीबीआई को 25 साल से फरार चल रही एक महिला…

गुजरात में टूटा पुल : 9 की मौत, सरकार और विपक्ष आमने-सामने

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज, 0९ जुलाई 2025 गुजरात में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच बुधवार को एक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top