हिन्दुस्तान मिरर न्यूज, 12-7-2025
अलीगढ़, 11 जुलाई 2025 इण्डिया एक्सपोजिशन मार्ट लिमिटेड, ग्रेटर नोएडा में 25 से 29 सितम्बर 2025 तक उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS&3.0) का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेन्द्र कुमार ने दी। इस विशाल आयोजन का उद्देश्य प्रदेश के निर्यातकों को एक सशक्त मंच प्रदान करना है जहाँ वे अपने उत्पादों का प्रदर्शन, प्रचार-प्रसार और विपणन कर सकेंगे।
कार्यक्रम के दौरान कॉन्फ्रेंस, नॉलेज सेशन, जीआई प्रदर्शनी, फैशन शो और लगभग 500 सेक्टर स्पेसिफिक विदेशी खरीदारों की उपस्थिति सुनिश्चित की गई है। यह आयोजन विभिन्न निर्यात संवर्धन परिषदों के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
इस मेगा ट्रेड शो में कुल 15 हॉल होंगे, जिनमें हॉल नंबर 14 व 15 उत्तर प्रदेश के निर्यातकों के लिए विशेष रूप से आरक्षित किए गए हैं। दो प्रकार के निर्यातकों—नवोदित और नियमित—के लिए स्टॉल बुकिंग की सुविधा प्रदान की गई है।
नवोदित निर्यातकों के लिए अवसर:
वे निर्यातक जिन्होंने वर्ष 2020-21 या उसके बाद निर्यात शुरू किया है, उन्हें नवोदित श्रेणी में शामिल किया गया है। उनके लिए 9 वर्ग मीटर के स्टॉल उपलब्ध कराए जाएंगे, जिसकी सब्सिडाइज दर ₹15,000 रखी गई है। पंजीकरण के लिए निर्यातकों को उत्तर प्रदेश निर्यात संवर्धन परिषद की सदस्यता लेनी होगी, जो वेबसाइट www.upepc.org पर उपलब्ध है।
नियमित निर्यातकों के लिए विस्तृत विकल्प:
नियमित निर्यातक न्यूनतम 12 वर्ग मीटर से लेकर अधिकतम 120 वर्ग मीटर तक का स्टॉल आरक्षित कर सकते हैं। निर्मित स्टॉल के लिए ₹7,000 प्रति वर्ग मीटर व रॉ स्पेस के लिए ₹6,500 प्रति वर्ग मीटर का शुल्क निर्धारित किया गया है, जिस पर 18% जीएसटी अतिरिक्त देय होगा। रॉ स्पेस के लिए न्यूनतम बुकिंग 18 वर्ग मीटर की होगी।
पंजीकरण प्रक्रिया:
- नवोदित निर्यातक ₹15,000 की राशि उत्तर प्रदेश निर्यात संवर्धन परिषद के बैंक खाते (बैंक ऑफ बड़ौदा, खाता संख्या 28100100012615, IFSC: BARB0LCANBS) में जमा करें और इस लिंक पर आवेदन करें।
- नियमित निर्यातक ₹20,000 की अग्रिम बुकिंग राशि इंडिया एक्सपोजिशन मार्ट लिमिटेड के फेडरल बैंक नोएडा के खाते (खाता संख्या 13400200032149, IFSC: FDRL0001340) में जमा कर इस लिंक से आवेदन करें।
यह आयोजन ‘ओडीओपी विपणन प्रोत्साहन सहायता योजना’ एवं ‘अंतर्राष्ट्रीय विपणन विकास सहायता योजना’ के अंतर्गत आने वाले लाभ भी सुनिश्चित करेगा।
यह ट्रेड शो न केवल प्रदेश के निर्यातकों के लिए एक बड़ा अवसर है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्तर प्रदेश की छवि को भी मजबूती प्रदान करेगा। इच्छुक निर्यातकों को समय रहते आवेदन कर अपना स्थान सुरक्षित कर लेना चाहिए।