हिन्दुस्तान मिरर न्यूज
झांसी के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में तैनात दरोगा विनीत कुमार को एंटी करप्शन टीम ने 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई शुक्रवार को उस समय की गई जब दरोगा एक केस के निपटारे के एवज में फरियादी से पैसे ले रहे थे।
जानकारी के अनुसार, दरोगा विनीत कुमार एक पुराने विवादित मामले को रफा-दफा करने के लिए लगातार पीड़ित से पैसे मांग रहे थे। परेशान होकर पीड़ित ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन विभाग से की। शिकायत की पुष्टि के बाद झांसी से आई एंटी करप्शन टीम ने पूरी योजना बनाकर जाल बिछाया और मौके पर ही दरोगा को रिश्वत लेते हुए धर दबोचा।
कार्रवाई के दौरान दरोगा के पास से पूरे 15 हजार रुपये बरामद किए गए हैं, जो सील किए गए नोट थे। टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है। इस घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।
झांसी एंटी करप्शन इकाई के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी दरोगा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।