• Home
  • उत्तर प्रदेश
  • दुबई से ट्रेनर बुलवाता था छांगुर, महिलाओं को बनाता था निशाना
Image

दुबई से ट्रेनर बुलवाता था छांगुर, महिलाओं को बनाता था निशाना

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:15 जुलाई 2025

लखनऊ। उत्तर प्रदेश एसटीएफ (विशेष कार्य बल) ने छांगुर बाबा के मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। धर्मांतरण रैकेट की गहराई तक जांच करते हुए एसटीएफ को पता चला है कि छांगुर बाबा न केवल स्थानीय स्तर पर हिंदू महिलाओं को इस्लाम में परिवर्तित कराने की कोशिश कर रहा था, बल्कि इसके लिए उसने अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क भी खड़ा कर रखा था।

सूत्रों के अनुसार, छांगुर दुबई से मौलाना और इस्लामी प्रशिक्षकों को भारत बुलवाता था। इन मौलानाओं को विशेष रूप से हिंदू महिलाओं को इस्लाम की ओर आकर्षित करने और मानसिक रूप से प्रभावित करने की ट्रेनिंग देने के लिए बुलाया गया था। प्रशिक्षण कार्य के लिए छांगुर ने दो आलीशान कोठियों का निर्माण करवाया था, जिनके अंदर तहखाने जैसे कक्ष बनाए गए थे। इन्हीं में बैठकर गुप्त रूप से धर्मांतरण से जुड़ी गतिविधियाँ चलाई जा रही थीं।

एसटीएफ ने यह भी बताया कि छांगुर “शिजर ए तैयबा” नामक एक किताब लिखवा रहा था, जिसका उद्देश्य इस्लाम की शिक्षाओं को सरल भाषा में प्रस्तुत करना था, ताकि नए धर्म में परिवर्तित होने वालों को उसे समझने में आसानी हो। इसके अलावा, छांगुर बड़े स्तर पर हिंदू देवी-देवताओं के विरुद्ध नफरत फैलाने वाली किताबें छापने की तैयारी में था। इन किताबों का मकसद हिंदू धर्म को नीचा दिखाना और धर्मांतरण के लिए मानसिक आधार तैयार करना था।

धर्मांतरण की इस सुनियोजित साजिश में वित्तीय मदद और प्रशिक्षण के संसाधन भी विदेशों से आ रहे थे, खासकर खाड़ी देशों से। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस नेटवर्क में और भी कई लोग शामिल हो सकते हैं जिनकी जांच की जा रही है।

एसटीएफ ने छांगुर की संपत्ति और उसके सहयोगियों की भी जांच शुरू कर दी है। जल्द ही इस रैकेट से जुड़े और नाम सामने आने की संभावना है। यूपी पुलिस इसे एक संगठित और गंभीर सुरक्षा चुनौती मानकर कार्यवाही कर रही है।

Releated Posts

अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम ने वृंदावन में प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद लिया

युवाओं को जागरूक करने का लिया संकल्प हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:16 जुलाई 2025 वृंदावन, मथुरा।अलीगढ़ से सांसद सतीश गौतम…

ByByHindustan Mirror NewsJul 16, 2025

बालिकाओं को 34 स्कूलों में मार्शल आर्ट सिखाया जाएगा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:15 जुलाई 2025 अलीगढ़, 15 जुलाई 2025 जिले की बालिकाओं को आत्मनिर्भर और सुरक्षित बनाने के…

ByByHindustan Mirror NewsJul 15, 2025

पंचायत चुनाव को मतदाता सूची का पुनरीक्षण 14 अगस्त से

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:15 जुलाई 2025 15 जनवरी 2026 को मतदाता सूची का होगा अंतिम प्रकाशन अलीगढ़ 15 जुलाई 2025 जिला मजिस्ट्रेट संजीव रंजन द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची का वृहद पुनरीक्षण अभियान 14 अगस्त से शुरू किया जाएगा। बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करेंगे। डीएम संजीव रंजन ने अभियान के लिए एडीएम प्रशासन पंकज कुमार को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नामित कर दिया है। सभी 5 तहसील के एसडीएम सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व तहसीलदार निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नामित किए गए है। वहीं सभी खंड़ विकास अधिकारियों को समन्वयक अधिकारी व सहायक विकास अधिकारी को सहायक समन्वयक अधिकारी बनाया गया है।         उन्होंने बताया कि मतदाता सूची के वृहद पुनरीक्षण का कार्य 14 अगस्त से 29 सितंबर के बीच किया जाएगा। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, कटवाने, संशोधन कराने के लिए 22 सितंबर तक आनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। इन आवेदनों की जांच के लिए बीएलओ 23 सितंबर से 29 सितंबर तक घर-घर जाकर सत्यापन कर आवेदन का निस्तारण करेंगे। सहायक निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि पांच दिसंबर को अनंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन के दावे और आपत्तियां मांगी जाएंगी। 6 से 12 दिसंबर के मध्य अनंतिम मतदाता सूची पर दावे और आपत्ति स्वीकार किए जाएंगे। 13 से 19 दिसंबर के बीच दावे और आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। 15 जनवरी 2026 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

ByByHindustan Mirror NewsJul 15, 2025

कावड़ यात्रा एवं महाशिवरात्रि के लिए मण्डल स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:15 जुलाई 2025           अलीगढ़ 15 जुलाई 2025 जनहित में शासन के निर्देशों को धरातल पर उतारने और जमीनी स्तर पर कार्य कराने की अपनी शैली के चलते आयुक्त अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ श्रीमती संगीता सिंह ने कावड़ यात्रा के दौरान पड़ने वाले प्रत्येक सोमवार एवं महाशिवरात्रि पर्व के लिए मण्डल स्तर पर दूरभाष संख्या 0571-2741220 को कन्ट्रोल रूम बनाकर आयुक्त कार्यालय के समस्त पटल सहायक एवं कार्यालय सहायकों को 03 शिफ्टों में ड्यूटी लगाकर तैनात किया है।           मण्डलायुक्त द्वारा मण्डल स्तर पर कंट्रोल रूम की समस्त सूचनाओं का संकलन एवं किसी विशेष सूचना प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही कराने एवं विषम परिस्थिति में अवगत कराने के लिए न्याय सहायक नवीन जैन एवं सम्पूर्ण कार्यों का सुपरविजन प्रशासनिक अधिकारी आयुक्त कार्यालय संजय गौड़ को सौंपा गया है। मण्डलायुक्त द्वारा कावड़ यात्रा के दौरान चिकित्सा, विद्युत विभाग, खाद्य सुरक्षा, पी0डब्ल्यू0डी0, नगर निगम, जिला पंचायत, ग्राम पंचायत, नगर पालिका, नगर पंचायतों को निर्देशित किया है कि सभी सम्बन्धित विभाग पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करेंगे। किसी भी स्तर पर लापरवाही पाये जाने पर सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जायेगी। उन्होंने तैनात कार्मिकों को निर्देशित किया कि कंट्रोल रूम पर कहीं से भी आम नागरिक द्वारा सूचना दिये जाने की दशा में तत्काल जनपदीय कन्ट्रोल रूम तथा सेक्टर मजिस्टेªट/नोडल अधिकारियों से समस्या का निराकरण करायेंगे। कंट्रोल रूम नंबर: अलीगढ़- प्रशासनिक कंट्रोल रूम 7839856134, 9454417746, पुलिस कंट्रोल रूम 9454402808 (शहर), 945440287 (देहात)। एटा- प्रशासनिक कंट्रोल रूम 05742-234327,234320, पुलिस कंट्रोल रूम 9454417438 हाथरस- प्रशासनिक कंट्रोल रूम 05722-227041, पुलिस कंट्रोल रूम 9454417377 कासगंज- प्रशासनिक कंट्रोल रूम 9634386748, पुलिस कंट्रोल रूम 9454417386

ByByHindustan Mirror NewsJul 15, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top