• Home
  • राजस्थान
  • खाटू श्याम मंदिर :महिला श्रद्धालुओं से दुर्व्यवहार करने वाले चार दुकानदार हिरासत में
Image

खाटू श्याम मंदिर :महिला श्रद्धालुओं से दुर्व्यवहार करने वाले चार दुकानदार हिरासत में

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:15 जुलाई 2025

सीकर, राजस्थान — खाटू श्यामजी के दर्शन के लिए आईं महिला श्रद्धालुओं के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट करने वाले चार दुकानदारों को पुलिस ने सबक सिखाया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिससे लोगों में भारी आक्रोश फैल गया था।

मामला खाटू श्याम मंदिर के पास का है, जहां दर्शन के लिए आई कुछ महिला श्रद्धालुओं के साथ दुकानदारों ने पहले बदसलूकी की और बात हाथापाई तक पहुंच गई। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि दुकानदार न सिर्फ महिलाओं से बहस कर रहे हैं, बल्कि धक्का-मुक्की भी कर रहे हैं। इस अमानवीय व्यवहार से “अतिथि देवो भव” जैसे भारतीय मूल्यों की खुली अवहेलना हुई।

वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और घटनास्थल की पहचान कर चारों आरोपित दुकानदारों को हिरासत में ले लिया। प्रारंभिक पूछताछ के बाद उनके खिलाफ मारपीट, अभद्र व्यवहार और महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई की जाएगी ताकि धार्मिक स्थलों पर आने वाले श्रद्धालुओं की गरिमा और सुरक्षा बनी रहे।

स्थानीय प्रशासन ने भी घटना को गंभीरता से लिया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा, “खाटू श्याम जैसे धार्मिक स्थल पर अगर कोई श्रद्धालुओं के साथ इस तरह का व्यवहार करता है, तो वह न केवल कानून का उल्लंघन करता है बल्कि हमारी सांस्कृतिक परंपराओं का भी अपमान करता है।”

मंदिर ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं से संयम बनाए रखने और किसी भी असुविधा की स्थिति में तत्काल प्रशासन को सूचित करने की अपील की है। साथ ही दोषियों को दुकानदारों की सूची से हटाने और स्थायी प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की जा रही है।

Releated Posts

राजस्थान में मानसून का तांडव, कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: राजस्थान में मानसून इन दिनों कहर बरपा रहा है। लगातार हो रही तेज बारिश से…

ByByHindustan Mirror NewsAug 24, 2025

राजस्थान: जैसलमेर गेस्ट हाउस मैनेजर ISI के लिए करता था जासूसी,गिरफ्तार

, स्वतंत्रता दिवस से पहले खुला राज जैसलमेर में बड़ा सुरक्षा भंग मामला राजस्थान के जैसलमेर में स्थित…

ByByHindustan Mirror NewsAug 13, 2025

राजस्थान: स्कूल की छत गिरने से 6 बच्चों की दर्दनाक मौत, कई घायल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 25 जुलाई 2025 राजस्थान के झालावाड़ जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां…

ByByHindustan Mirror NewsJul 25, 2025

शादी में दूल्हे को पहनाई गई 14 लाख 50 हजार की नोटों की माला, हथियार की नोक पर बदमाशों ने लूटी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ गुरुवार 5 जून 2025 राजस्थान के भिवाड़ी में एक शादी समारोह के दौरान 14…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top