हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:15 जुलाई 2025
राजकीय आईटीआई में आयोजित हुआ बृहद रोजगार मेला
अलीगढ़ 14 जुलाई 2025 उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय आईटीआई, अलीगढ़ परिसर में बृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया।
रोजगार मेले में जिला एवं आसपास के क्षेत्रों से आए छात्र-छात्राओं द्वारा उत्साहपूर्वक भागीदारी की गई। मेले में कुल 13 नामचीन कंपनियों ने प्रतिभाग किया, जिनमें प्रमुख रूप से पावना इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, मारूति सुजुकी, वीजन इंडिया, मिंडा इंडस्ट्रीज, लुमैक्स ऑटो टेक, हीरानंदानी ग्रुप, विप्रो कस्टमर सर्विसेस आदि सम्मिलित रहीं।
मेले में 681 छात्र-छात्राओं ने क्यूआर कोड के माध्यम से पंजीकरण कराया, जिनमें से 217 अभ्यर्थियों का विभिन्न कंपनियों में चयन किया गया। चयन प्रक्रिया में साक्षात्कार, दस्तावेज सत्यापन एवं कौशल परीक्षण आदि प्रमुख आधार रहे।
रोजगार मेले में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के नोडल प्रधानाचार्य एवं जिला समन्वयक राजेश गौतम, कार्यदेशक हुकुम सिंह, सेवायोजन विभाग के अधिकारीगण, संस्थान के प्रशिक्षकगण एवं विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने इस आयोजन की सराहना करते हुए युवाओं को स्वरोजगार एवं निजी क्षेत्र में कैरियर के अवसरों के प्रति जागरूक किए जाने की दिशा में ऐसे आयोजनों की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि रोजगार मेलों के माध्यम से तकनीकी योग्यता प्राप्त युवाओं को एक ही स्थान पर रोजगार के बहुपर्याय विकल्प उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। भविष्य में भी इसी प्रकार के रोजगार मेले आयोजित किए जाते रहेंगे।