• Home
  • उत्तर प्रदेश
  • मेरठ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ियों पर फूल बरसाकर किया स्वागत
Image

मेरठ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ियों पर फूल बरसाकर किया स्वागत

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 20 जुलाई 2025

मेरठ, 20 जुलाई: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत किया। मेरठ पहुंचकर उन्होंने हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की और उनकी सुरक्षा व सुविधा को लेकर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। यह आयोजन मेरठ के थाना परीक्षितगढ़ क्षेत्र में गंगानगर और भोपा मार्ग के बीच हुआ, जहां हजारों कांवड़िए भगवान शिव के जयकारों के साथ गुजर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांवड़ यात्रा सनातन आस्था का प्रतीक है और राज्य सरकार इसके शांतिपूर्ण संचालन को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। उन्होंने बताया कि शासन ने इस बार यात्रा मार्गों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था, चिकित्सा शिविर, जलपान केंद्र और रात्रि विश्राम के इंतजाम किए हैं।

पुष्पवर्षा के दौरान सड़कों पर मौजूद श्रद्धालु बेहद उत्साहित नजर आए और ‘हर हर महादेव’ के जयघोष से माहौल को भक्तिमय बना दिया। योगी आदित्यनाथ ने स्थानीय प्रशासन की तैयारियों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। उन्होंने साफ कहा कि कानून व्यवस्था से समझौता नहीं होगा और असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सीएम ने यह भी कहा कि यह यात्रा सिर्फ धार्मिक नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और शांति का संदेश भी देती है। इस दौरान उन्होंने आमजन से अपील की कि वे कांवड़ियों का स्वागत करें और प्रशासन को सहयोग दें। मुख्यमंत्री की यह पहल न सिर्फ कांवड़ियों के उत्साह को बढ़ाने वाली रही, बल्कि प्रशासन के लिए भी यह एक सशक्त संदेश था कि सरकार पूरी तरह मुस्तैद है।

Releated Posts

लखनऊ: 28 आईपीएस अफसरों का हुआ तबादला,देखे लिस्ट

लखनऊ। प्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए 28 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए…

साल का आखिरी चंद्रग्रहण आज, रात 9:58 बजे दिखेगा अद्भुत नजारा

आज रात 7 सितंबर को साल का आखिरी चंद्रग्रहण लगने जा रहा है। रात 9:58 बजे से शुरू…

यूपी के 2,000 शिक्षकों की नौकरी पर लटकी तलवार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़े करीब 2,000 शिक्षकों की नौकरी पर…

फर्जी आधार कार्ड सॉफ्टवेयर बेचने वाला जयवीर गंगवार गिरफ्तार

लखनऊ से बड़ी खबर सामने आई है। एसटीएफ ने बरेली से जयवीर गंगवार नामक युवक को गिरफ्तार किया…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top