हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 21 जुलाई 2025
अलीगढ़। पशु-पक्षियों के कल्याण और संरक्षण के लिए समर्पित युवा संगठन एनिमल फीडर्स का पांचवां स्थापना दिवस रविवार को “जीव सेवा सम्मेलन” के रूप में उत्साहपूर्वक मनाया गया। गौरैया बचाओ, प्रकृति बचाओ थीम पर आयोजित कार्यक्रम में जीव-जन्तु रक्षा हेतु भावी कार्ययोजना प्रस्तुत की गई और सभी अतिथियों को संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह ने संस्था को युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया और कहा कि आज के डिजिटल युग में जीवों के लिए सेवा कार्य करना अनुकरणीय है। उन्होंने जिला पंचायत परिक्षेत्र में संस्था के साथ मिलकर जीव-जन्तु संरक्षण अभियान चलाने का संकल्प भी लिया। सम्मेलन अध्यक्ष और संरक्षक डॉ. पंकज धीरज ने नागरिकों से अपील की कि हर घर में जल व अन्न पात्र रखें और जन्मदिन या विशेष अवसरों पर फलदायी पौधे लगाकर उन्हें संरक्षित करें।

संस्था के अध्यक्ष इंजी. यशमणि जैन ने पिछले पांच वर्षों की सेवा यात्रा साझा की और बताया कि कैसे गाय, कुत्ता, चिड़िया जैसे जीवों के प्रति लोगों का प्रेम संस्था की प्रेरणा बना। बाउल ऑफ जॉय अभियान की शुरुआत अतिथियों को मिट्टी के जलपात्र भेंट कर की गई।

कार्यक्रम में विश्व भारती पब्लिक स्कूल के छात्रों ने निर्देशिका मिंटू डागौर के निर्देशन में लघु नाटिका प्रस्तुत की। डॉ. विराम वार्ष्णेय को “जीव सेवा सम्मान” प्रदान किया गया। राज्यमंत्री संदीप सिंह की शुभकामनाएं भी कार्यक्रम में पढ़ी गईं।
सम्मेलन में युक्ति गुप्ता और हिमाद्री धीरज ने मंच संचालन किया। उपस्थित प्रमुख लोगों में कृष्णा गुप्ता, राज सक्सैना, प्रशांत तौमर, युवराज मणि जैन, गौरव यादव, फाल्गुनी धीरज, केतन, मोहित, अनुष्का, स्वास्ति, अनुज, ऋतिक, हिमांशु राजपूत, मनीष, जतिन गुप्ता, सौम्या आदि शामिल रहे।