हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 21 जुलाई 2025
अलीगढ़,– जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कलैक्ट्रेट सभागार में जिले की विभिन्न विकास एवं निर्माण परियोजनाओं की मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उन्होंने सभी संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों को प्राथमिकता, पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरा किया जाए।

जिलाधिकारी ने नगर क्षेत्र में जलनिकासी व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए जल निगम द्वारा संचालित छह निर्माण कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता पर पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, पर्यटन विभाग के आठ निर्माण कार्यों में तेजी लाने हेतु यूपी प्रोजेक्ट कॉरपोरेशन को सख्त निर्देश दिए गए।
बैठक में बताया गया कि मथुरा रोड स्थित निर्माणाधीन होमगार्ड्स कार्यालय को मई 2026 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। लोनिवि निर्माण खंड ए के अधिशासी अभियंता राही ने बताया कि आरएमपीएसयू भवन का मुख्य डोम जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। वहीं, क्वार्सी उपरगामी सेतु को जनवरी 2026 तक पूरा करने का आश्वासन मिला है।
डिफेंस कॉरिडोर क्षेत्र में जलापूर्ति कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि सीवरेज नेटवर्क का कार्य प्रगति पर है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि अगली समीक्षा में कार्यस्थल की वर्किंग कंडीशन के फोटोग्राफ्स भी रिपोर्ट में शामिल किए जाएं।
अन्य परियोजनाओं में नगर पंचायत भवन, मल्टीलेवल पार्किंग, कल्याण मंडप, महिला परामर्श केंद्र, नए पुलिस थाने, भोजताल सौंदर्यीकरण, अग्निशमन केंद्र, गौ संरक्षण केंद्र, ग्रामीण मिनी स्टेडियम एवं डिफेंस कॉरिडोर के संपर्क मार्गों की प्रगति की भी समीक्षा की गई।
अंत में जिलाधिकारी ने सभी निर्माण एजेंसियों को स्थलीय निरीक्षण बढ़ाने, नियमित समीक्षा करने और भौतिक प्रगति रिपोर्ट समय से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यों में लापरवाही या गुणवत्ता से समझौता किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं होगा।