हिन्दुस्तान मिरर | 26 जुलाई 2025
अलीगढ़। रोरावर थाना क्षेत्र के जलालपुर स्थित मलिक चौक में गुरुवार देर रात शराब के नशे में धुत एक पति ने वहशी रूप दिखाते हुए पहले पत्नी पर जानलेवा हमला किया और फिर बचाने आई उसकी बहन को भी चाकू से घायल कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी विजय और उसकी पत्नी ऊषा की शादी को करीब 10 वर्ष हो चुके हैं। उनके तीन बच्चे भी हैं। अक्सर घरेलू कलह होती रहती थी, लेकिन गुरुवार को विजय ने शराब पी रखी थी। नशे में धुत होकर उसने ऊषा के साथ जमकर झगड़ा किया और फिर अचानक चाकू उठाकर उसकी गर्दन पर हमला कर दिया।
गंभीर रूप से घायल ऊषा ने किसी तरह अपनी बहन मीना को फोन किया। जब मीना मौके पर पहुंची और बहन को बचाने का प्रयास किया तो विजय ने उस पर भी चाकू से हमला कर दिया। मीना भी गंभीर रूप से घायल हो गई।
चीखपुकार सुनकर पड़ोसी एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दी। दोनों घायल महिलाओं को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने आरोपी विजय को हिरासत में ले लिया है और गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना रोरावर प्रभारी ने बताया कि शुरुआती जांच में शराब के नशे और पारिवारिक विवाद को घटना का कारण माना जा रहा है।
घटना के बाद पूरे मोहल्ले में सनसनी फैल गई है और लोग दहशत में हैं।