हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 26 जुलाई 2025
शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा अब पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। शनिवार सुबह नगर आयुक्त ने बिना पूर्व सूचना के शहर के विभिन्न इलाकों का निरीक्षण किया और सफाई व्यवस्था में लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। रसलगंज, सराय हकीम और बारहद्वारी क्षेत्रों के निरीक्षण में अनेक खामियां पाई गईं, जिससे नाराज होकर नगर आयुक्त ने संबंधित एजेंसियों को चेतावनी देते हुए साफ कर दिया कि सफाई में कोई कोताही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
रसलगंज में 25 में से सिर्फ 4 सफाईकर्मी मिले ड्यूटी पर

निरीक्षण के दौरान रसलगंज क्षेत्र में तैनात 25 सफाईकर्मियों में से केवल 4 ही ड्यूटी पर उपस्थित थे। यह स्थिति देखकर नगर आयुक्त ने नाराजगी जताते हुए जिम्मेदार सुखमा कंपनी पर ₹2 लाख का अर्थदंड लगाने के निर्देश दिए। साथ ही, लापरवाही बरतने वाले सुपरवाइजर की सेवा समाप्त करने का आदेश भी दिया गया।
सराय हकीम में पीपीई किट के बिना काम कर रहे थे सफाईकर्मी
सराय हकीम क्षेत्र में कुछ सफाईकर्मी बिना निर्धारित पीपीई किट के कार्यरत पाए गए। इसके अतिरिक्त नालियों में कूड़ा डाला जा रहा था, जिसे नगर आयुक्त ने गंभीर चूक मानते हुए नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं प्रोजेक्ट मैनेजर को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सफाईकर्मी तय पोशाक में ही कार्य करें और नालियों में कूड़ा डालने की प्रवृत्ति तुरंत रोकी जाए।

बारहद्वारी में फ्लोटिंग मटेरियल से भरी नालियां, दिए तत्काल सफाई के निर्देश
बारहद्वारी चौराहे तक नालियों में फ्लोटिंग मटेरियल की भरमार और ओवरफ्लो जैसी स्थिति देख नगर आयुक्त ने सफाई कार्य तत्काल कराने और जल प्रवाह को सुचारु करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, मोहनलाल गौतम महिला चिकित्सालय के बाहर अवरुद्ध नाली को सीएमएस की मदद से साफ कराने हेतु फोल्डिंग रैम्प हटवाने के आदेश दिए।
दुकानदारों की लापरवाही पर जताई चिंता
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने क्षेत्रीय दुकानदारों द्वारा सड़क पर कूड़ा डालने और कचरा उठाने के बाद भी पुनः फेंकने की आदत पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने में नगर निगम के साथ-साथ नागरिकों का भी उत्तरदायित्व है। उन्होंने जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया कि मंगलवार को संबंधित पार्षदों व दुकानदारों के साथ बैठक कर समाधान निकाला जाए।
अर्बन कंपनी को दिए सख्त निर्देश
अर्बन इन्वाइरोटेक कंपनी की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट नगर आयुक्त ने डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण कार्य सुबह 5:30 बजे से शुरू कर 11:00 बजे तक सभी कूड़ा प्वाइंट को शत-प्रतिशत साफ कराने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि समयबद्धता, पारदर्शिता और जिम्मेदारी सफाई कार्यों में अनिवार्य है।
नगर आयुक्त का स्पष्ट संदेश
नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर किसी भी स्तर पर लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा, “साफ-सुथरा शहर न केवल नागरिकों की सेहत से जुड़ा विषय है, बल्कि यह शहर की छवि का भी प्रतिबिंब होता है। नगर निगम अपनी जिम्मेदारी को पूरी गंभीरता से निभा रहा है और सभी एजेंसियों व सफाईकर्मियों को भी अब पूरी जिम्मेदारी से काम करना होगा।”
नगर आयुक्त का यह औचक निरीक्षण और तत्पर कार्रवाई यह संदेश दे गया कि अब सफाई व्यवस्था में सुधार केवल कागज़ों तक सीमित नहीं रहेगा। आगामी दिनों में सफाई व्यवस्था में सुधार के ठोस नतीजे दिखने की उम्मीद की जा रही है। नगर आयुक्त की इस कार्यशैली से साफ है कि अब शहर की सफाई प्राथमिकता में सबसे ऊपर है और इसमें लापरवाही करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।