हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 27 जुलाई 2025
राजनीति को बताया नशे जैसा, बोले— सरकार निकम्मी और बाधक होती है
नागपुर, 27 जुलाई 2025 —
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री और नागपुर से बीजेपी सांसद नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम में दिए अपने तीखे और आत्मालोचनात्मक बयान से राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। नागपुर में ‘स्पोर्ट्स एज ए करियर’ विषय पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए गडकरी ने न केवल सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए बल्कि राजनीति को “नशे” की तरह खतरनाक बताते हुए सरकार को “विषकन्या” तक कह डाला।
गडकरी ने कहा, “राजनीति नशे की तरह होती है, और जब आदमी नशे में होता है, तो सोचने-समझने की शक्ति खत्म हो जाती है। जब अच्छे दिन होते हैं तो लोग प्रशंसा करते हैं, लेकिन जब बुरे दिन आते हैं तो कोई साथ नहीं देता।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि उनकी इच्छा है कि नागपुर में 300 खेल स्टेडियम बनें, लेकिन चार साल के अनुभव के बाद उन्हें यह महसूस हुआ कि सरकार “बहुत निकम्मी चीज होती है”।
गडकरी ने कहा कि “कॉर्पोरेशन के भरोसे कोई काम नहीं होता, ये लोग चलती गाड़ी को पंक्चर करने का हुनर रखते हैं।” उन्होंने साफ कहा कि केवल सरकार पर निर्भर रहना व्यर्थ है और समाज को खुद आगे आकर कार्य करना चाहिए।
अपने बयान में सबसे अधिक ध्यान खींचने वाला हिस्सा रहा: “सरकार विषकन्या होती है। जो उसके साथ जाता है, उसे डुबो देती है। इसलिए मेरा मानना है कि सरकार से जितना दूर रहो, उतना बेहतर है।”
गडकरी के इन बयानों को उनकी कार्यशैली, अनुभव और शायद वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर एक गंभीर टिप्पणी के रूप में देखा जा रहा है। वहीं विपक्षी दलों ने इसे बीजेपी की आंतरिक असहमति और शासन व्यवस्था पर खुद के नेताओं का अविश्वास करार दिया है।
यह बयान ऐसे समय में आया है जब 2024 के चुनावों के बाद सरकारों की कार्यप्रणाली को लेकर पूरे देश में व्यापक बहस चल रही है।