• Home
  • Delhi
  • ट्रंप की धमकी: “अभी तो केवल 8 घंटे ही हुए हैं, आगे बहुत कुछ देखने को मिलेगा।”
Image

ट्रंप की धमकी: “अभी तो केवल 8 घंटे ही हुए हैं, आगे बहुत कुछ देखने को मिलेगा।”

ट्रंप की धमकी: भारत पर 50% टैरिफ और अन्य पाबंदियों

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को एक बार फिर कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि अमेरिका भारत समेत कई देशों पर नई टैरिफ दरें लागू कर रहा है और भारत को इसके लिए तैयार रहना चाहिए। ट्रंप ने स्पष्ट तौर पर कहा, “अभी तो केवल 8 घंटे ही हुए हैं, आगे बहुत कुछ देखने को मिलेगा।”

भारत पर 50% टैरिफ की घोषणा

अमेरिका ने भारत पर कुल 50% टैरिफ लगाने का फैसला किया है। पहले ही 25% टैरिफ की घोषणा की जा चुकी थी, और अब ट्रंप ने 7 अगस्त से एक और 25% टैरिफ लागू करने के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। इस प्रकार भारत पर कुल 50% टैरिफ दर लागू हो जाएगी, जिसमें दूसरा हिस्सा 21 दिन बाद प्रभावी होगा।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप का बयान

व्हाइट हाउस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप ने भारत को चेतावनी दी। जब उनसे पूछा गया कि भारत पर ही उनका फोकस क्यों है, जबकि रूस से तेल तो चीन और कई अन्य देश भी खरीद रहे हैं, तो ट्रंप ने जवाब दिया, “अभी तो केवल 8 घंटे ही हुए हैं, आगे और भी पाबंदियां देखने को मिलेंगी।”

रूस से तेल खरीद पर आपत्ति

डोनाल्ड ट्रंप का मानना है कि भारत का रूस से तेल खरीदना अमेरिका के लिए एक सुरक्षा खतरा बन सकता है। उन्होंने कहा कि यह व्यापार अमेरिका की नीति और हितों के खिलाफ है। ट्रंप ने साफ किया कि रूस से तेल खरीदने के मामले में केवल भारत ही नहीं, बल्कि अन्य देशों पर भी नजर रखी जा रही है।

चीन भी निशाने पर

जब ट्रंप से पूछा गया कि चीन तो भारत से अधिक तेल रूस से खरीदता है, तो उन्होंने इशारा किया कि चीन पर भी भारत जैसी ही पाबंदियां लगाई जा सकती हैं। इसका मतलब है कि ट्रंप का अगला कदम चीन के खिलाफ हो सकता है।

ट्रंप के इस ऐलान से भारत-अमेरिका व्यापारिक रिश्तों में तनाव बढ़ सकता है। 50% टैरिफ और भविष्य की पाबंदियों की चेतावनी से भारतीय निर्यातकों और सरकार दोनों की चिंता बढ़ गई है। यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत इस पर कैसी प्रतिक्रिया देता है और दोनों देशों के रिश्ते किस दिशा में जाते हैं।

Releated Posts

जम्मू-कश्मीर पूर्ण राज्य की मांग पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: राजनीतिक हलचल, अदालतों में अहम सुनवाई और फिल्मों पर विवाद आज देशभर में राजनीतिक और…

रेलवे का तोहफा: अब वंदे भारत में डिपार्चर से 15 मिनट पहले भी मिलेगा टिकट

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए एक बड़ी सुविधा की घोषणा की है। अब वंदे…

कलकत्ता हाईकोर्ट: जजों का रक्त पिपासु होना ठीक नहीं

कलकत्ता हाईकोर्ट: मृत्युदंड की जगह सुधारात्मक दृष्टिकोण अपनाना आवश्यक कलकत्ता हाईकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण टिप्पणी में कहा कि…

रक्षाबंधन : 9 अगस्त को जानिए पूरे दिन के शुभ मुहूर्त, कौन से योग में बांधी जाएगी राखी ?

रक्षाबंधन 2025: 9 अगस्त को श्रवण नक्षत्र, सौभाग्य योग और सर्वार्थ सिद्धि योग में बांधी जाएगी राखी, जानिए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top