• Home
  • Delhi
  • कश्मीर घाटी तक पहली मालगाड़ी की पहुंच, रेलवे नेटवर्क में ऐतिहासिक उपलब्धि
Image

कश्मीर घाटी तक पहली मालगाड़ी की पहुंच, रेलवे नेटवर्क में ऐतिहासिक उपलब्धि

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज

नयी दिल्ली, 9 अगस्त — रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को इसे “एक महत्वपूर्ण उपलब्धि” करार दिया कि पहली बार कश्मीर घाटी के अनंतनाग गुड्स शेड तक मालगाड़ी पहुंची। यह कदम कश्मीर को राष्ट्रीय माल नेटवर्क से सीधे जोड़ने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

उत्तर रेलवे ने शनिवार को पहली मालगाड़ी पंजाब के रूपनगर से अनंतनाग तक सीमेंट लेकर रवाना की। मंत्री वैष्णव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जानकारी देते हुए कहा, “आज पहली मालगाड़ी पंजाब से कश्मीर घाटी में नवनिर्मित अनंतनाग गुड्स शेड पहुंची। यह कश्मीर को राष्ट्रीय माल नेटवर्क से जोड़ने में एक बड़ी उपलब्धि है।” उन्होंने बताया कि रेलवे नेटवर्क के जरिए माल ढुलाई से घाटी के लोगों के लिए लागत में कमी आएगी और विकास कार्यों में तेजी आएगी।

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु उपाध्याय के मुताबिक, यह ट्रेन लगभग 600 किलोमीटर की दूरी तय कर 18 घंटे से भी कम समय में अनंतनाग पहुंची। ट्रेन में सीमेंट से भरे 21 बीसीएन वैगन थे।

उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब सीमेंट लेकर मालगाड़ी घाटी में पहुंची है। यह घटना इस बात का प्रमाण है कि रेलवे, कश्मीर क्षेत्र में रसद सुविधाओं को मजबूत करने और आर्थिक विकास के नए दौर को शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

उपाध्याय ने बताया कि इस मालगाड़ी से पहुंचाए गए सीमेंट का उपयोग घाटी में सड़कों, पुलों, सार्वजनिक बुनियादी ढांचे और आवासीय भवनों के निर्माण में किया जाएगा। इससे न केवल निर्माण गतिविधियों को बल मिलेगा बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे।

रेलवे का यह कदम कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से और मजबूत तरीके से जोड़ते हुए क्षेत्रीय व्यापार और निवेश को भी बढ़ावा देगा।

Releated Posts

कांग्रेस गठबंधन भी उतारेगा उप राष्ट्रपति पद का संयुक्त प्रत्याशी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज- नई दिल्ली। उप राष्ट्रपति पद के चुनाव को लेकर देश की राजनीतिक सरगर्मी तेज हो…

ByByHindustan Mirror NewsAug 10, 2025

आत्मनिर्भर भारत : उमरिया में 1800 करोड़ का ब्रह्मा–BEML रेल मैन्युफैक्चरिंग हब का भूमि पूजन

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज- उमरिया (मध्य प्रदेश)/नई दिल्ली, 10 अगस्त 2025 – देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में…

ByByHindustan Mirror NewsAug 10, 2025

ट्रम्प एवं पुतिन की मुलाकात होगी अलास्का में 15 अगस्त को

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज पुतिन ने गिरफ्तारी और सुरक्षा के भय के चलते मीटिंग को चुना अलास्का वाशिंगटन: पिछले…

ByByHindustan Mirror NewsAug 10, 2025

सांसदों को पीएम मोदी देंगे नए फ्लैट का तोहफा: ग्रीन टेक्नोलॉजी और आधुनिक सुविधाओं से लैस परिसर

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज- नई दिल्ली, 10 अगस्त — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 11 Aug ko नई दिल्ली के…

ByByHindustan Mirror NewsAug 10, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top