• Home
  • UP
  • यूपी पुलिस में 4543 उपनिरीक्षक पदों पर भर्ती, आवेदन 11 सितंबर तक

यूपी पुलिस में 4543 उपनिरीक्षक पदों पर भर्ती, आवेदन 11 सितंबर तक

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने उपनिरीक्षक (SI) नागरिक पुलिस एवं समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती के अंतर्गत कुल 4543 रिक्त पद भरे जाएंगे। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे और अंतिम तिथि 11 सितंबर 2025 तय की गई है।

योग्यता और वांछनीय शर्तें

आवेदन के लिए अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री या समकक्ष योग्यता होना अनिवार्य है। साथ ही वांछनीय योग्यता के रूप में DOEACC/NIELIT से कंप्यूटर में ‘O’ लेवल प्रमाणपत्र, या प्रादेशिक सेना में दो वर्ष की सेवा, अथवा एनसीसी का ‘बी’ स्तर का प्रमाणपत्र होना चाहिए।

आयु सीमा और छूट

अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 01 जुलाई 2025 को आधार मानकर की जाएगी। उत्तर प्रदेश के एससी/एसटी, ओबीसी वर्ग तथा राज्य कर्मियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क और वेतनमान

सामान्य व अन्य राज्य के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये जबकि एससी/एसटी वर्ग के लिए 400 रुपये तय किया गया है। भुगतान ऑफलाइन व ऑनलाइन सभी माध्यमों जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई से किया जा सकता है। चयनित उम्मीदवारों को 9300–34800 रुपये वेतनमान के साथ 4200 रुपये ग्रेड पे प्रदान किया जाएगा।

चयन प्रक्रिया

चयन की प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन, शारीरिक मानक परीक्षण, शारीरिक दक्षता परीक्षा और चिकित्सा परीक्षण शामिल होंगे।

न्यूनतम शारीरिक मापदंड

  • पुरुष अभ्यर्थी की लंबाई 168 सेमी (एसटी वर्ग के लिए 160 सेमी)
  • महिला अभ्यर्थी की लंबाई 152 सेमी (एसटी वर्ग के लिए 147 सेमी)
  • पुरुष का सीना 79 सेमी (एसटी वर्ग के लिए 77 सेमी) तथा 5 सेमी का फुलाव आवश्यक
  • महिला का वजन न्यूनतम 40 किलोग्राम

शारीरिक दक्षता परीक्षा

  • पुरुष अभ्यर्थी को 4.8 किलोमीटर दौड़ 25 मिनट में पूरी करनी होगी।
  • महिला अभ्यर्थी को 2.4 किलोमीटर दौड़ 14 मिनट में पूरी करनी होगी।

इस भर्ती से हजारों युवाओं को पुलिस विभाग में सेवा का सुनहरा अवसर मिलेगा। अधिक जानकारी व आवेदन के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।

Releated Posts

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का अखिलेश यादव पर हमला: “PDA फर्जी, मुंगेरीलाल जैसे सपने देख रहे”

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष…

ByByHindustan Mirror NewsAug 25, 2025

अंतरिक्ष से लौटे भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला का लखनऊ में होगा भव्य स्वागत

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन और एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला Axiom Mission-4 पूरा करने के बाद…

ByByHindustan Mirror NewsAug 25, 2025

एएमयू में पूर्व राष्ट्रपति “डॉ. शंकर दयाल शर्मा गोल्ड मेडल” के लिए आवेदन आमंत्रित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 23 अगस्तः अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने अपने नियमित छात्रों से शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए पूर्व राष्ट्रपति…

ByByHindustan Mirror NewsAug 23, 2025

पूजा पाल ने अखिलेश यादव के PDA की पोल खोली, कहा – सपा परिवार, दागी और अपराधी का गठबंधन

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: लखनऊ।उत्तर प्रदेश की राजनीति में “PDA” शब्द को लेकर नया विवाद शुरू हो गया है।…

ByByHindustan Mirror NewsAug 23, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top