हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने उपनिरीक्षक (SI) नागरिक पुलिस एवं समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती के अंतर्गत कुल 4543 रिक्त पद भरे जाएंगे। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे और अंतिम तिथि 11 सितंबर 2025 तय की गई है।
योग्यता और वांछनीय शर्तें
आवेदन के लिए अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री या समकक्ष योग्यता होना अनिवार्य है। साथ ही वांछनीय योग्यता के रूप में DOEACC/NIELIT से कंप्यूटर में ‘O’ लेवल प्रमाणपत्र, या प्रादेशिक सेना में दो वर्ष की सेवा, अथवा एनसीसी का ‘बी’ स्तर का प्रमाणपत्र होना चाहिए।
आयु सीमा और छूट
अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 01 जुलाई 2025 को आधार मानकर की जाएगी। उत्तर प्रदेश के एससी/एसटी, ओबीसी वर्ग तथा राज्य कर्मियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क और वेतनमान
सामान्य व अन्य राज्य के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये जबकि एससी/एसटी वर्ग के लिए 400 रुपये तय किया गया है। भुगतान ऑफलाइन व ऑनलाइन सभी माध्यमों जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई से किया जा सकता है। चयनित उम्मीदवारों को 9300–34800 रुपये वेतनमान के साथ 4200 रुपये ग्रेड पे प्रदान किया जाएगा।
चयन प्रक्रिया
चयन की प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन, शारीरिक मानक परीक्षण, शारीरिक दक्षता परीक्षा और चिकित्सा परीक्षण शामिल होंगे।
न्यूनतम शारीरिक मापदंड
- पुरुष अभ्यर्थी की लंबाई 168 सेमी (एसटी वर्ग के लिए 160 सेमी)
- महिला अभ्यर्थी की लंबाई 152 सेमी (एसटी वर्ग के लिए 147 सेमी)
- पुरुष का सीना 79 सेमी (एसटी वर्ग के लिए 77 सेमी) तथा 5 सेमी का फुलाव आवश्यक
- महिला का वजन न्यूनतम 40 किलोग्राम
शारीरिक दक्षता परीक्षा
- पुरुष अभ्यर्थी को 4.8 किलोमीटर दौड़ 25 मिनट में पूरी करनी होगी।
- महिला अभ्यर्थी को 2.4 किलोमीटर दौड़ 14 मिनट में पूरी करनी होगी।
इस भर्ती से हजारों युवाओं को पुलिस विभाग में सेवा का सुनहरा अवसर मिलेगा। अधिक जानकारी व आवेदन के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।