• Home
  • अलीगढ
  • रेडिएंट स्टार्स इंग्लिश स्कूल ने कराटे चैंपियनशिप में जीता प्रथम स्थान
Image

रेडिएंट स्टार्स इंग्लिश स्कूल ने कराटे चैंपियनशिप में जीता प्रथम स्थान

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

अलीगढ़। शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी अपना परचम लहराने वाले रेडिएंट स्टार्स इंग्लिश स्कूल ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम की है। श्री राजेन्द्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित प्रथम अंतर विद्यालयीय कराटे चैंपियनशिप 2025 में स्कूल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर-14 वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता अलीगढ़ कराटे-डो एसोसिएशन (AKA) एवं अलीगढ़ डिस्ट्रिक्ट ओलंपिक एसोसिएशन (ADOA) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुई थी।

रेडिएंट स्टार्स इंग्लिश स्कूल ने कराटे चैंपियनशिप में जीता प्रथम स्थान

रेडिएंट स्टार्स इंग्लिश स्कूल के खिलाड़ियों ने अपने हुनर, अनुशासन और खेल भावना का परिचय देते हुए प्रतियोगिता में 5 स्वर्ण पदक, 10 रजत पदक और 22 कांस्य पदक अपने नाम किए। इस अद्भुत प्रदर्शन ने न सिर्फ विद्यालय का नाम रोशन किया बल्कि अलीगढ़ शहर की खेल प्रतिभाओं की चमक को भी और बढ़ा दिया।

प्राचार्या श्रीमती अंजू राठी एवं हेडमिस्ट्रेस श्रीमती मेघा सिंघल ने विजेता खिलाड़ियों और उनके अभिभावकों को दिल से बधाई दी। विद्यालय प्रशासन ने विजयी बच्चों एवं कोच श्री पवन सिंह का भव्य स्वागत कर उनका उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर सभी ने मिलकर खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि उनकी यह सफलता आने वाले समय में और भी बड़े मुकाम हासिल करने का मार्ग प्रशस्त करेगी।

विद्यालय के प्रबंधक श्री विनोद सिंघल का कहना है कि यह जीत केवल एक ट्रॉफी तक सीमित नहीं है बल्कि बच्चों की कड़ी मेहनत, लगन और टीम भावना का परिणाम है। इस उपलब्धि ने विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया है और यह सिद्ध कर दिया है कि यदि विद्यार्थियों को सही मार्गदर्शन और अवसर मिले तो वे हर क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त कर सकते हैं।

इस प्रतियोगिता के जरिए जहां विद्यार्थियों को आत्मरक्षा की तकनीकें सीखने का अवसर मिला, वहीं उन्हें अनुशासन, खेल भावना और लक्ष्य की ओर दृढ़ता से बढ़ने की प्रेरणा भी प्राप्त हुई। रेडिएंट स्टार्स इंग्लिश स्कूल की यह उपलब्धि अन्य विद्यालयों के लिए भी प्रेरणा बनेगी और अलीगढ़ के खेल जगत में एक नई पहचान स्थापित करेगी।

Releated Posts

सिगरेट और पान-गुटखा होंगे महंगे, लोकसभा में पास हुआ नेशनल सिक्योरिटी सेस बिल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: लोकसभा में शुक्रवार को नेशनल सिक्योरिटी सेस बिल 2025 पास हो गया, जिसके बाद सिगरेट,…

AMU की सभी ख़बरें सिर्फ १ क्लिक पर 5-12-2025

1. एएमयू छात्रा नौशीन शान ने यूथ पार्लियामेंट में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की बी.एससी.…

तहसीलों में लगेंगे विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 04 दिसंबर 2025 : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला जज…

दिसंबर में आयोजित होगा ‘टीका उत्सव’: डीएम ने दिए निर्देश, सभी स्कूल–मदरसों में शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 05 दिसंबर 2025 : जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम की धीमी उपलब्धियों को देखते…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top