• Home
  • अलीगढ
  • अलीगढ़ की 13 बहू-बेटियां बनीं मुख्य सेविकाएं, जनप्रतिनिधियों ने सौंपे नियुक्ति पत्र
Image

अलीगढ़ की 13 बहू-बेटियां बनीं मुख्य सेविकाएं, जनप्रतिनिधियों ने सौंपे नियुक्ति पत्र

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

अलीगढ़, 27 अगस्त 2025। जिले की 13 बहू-बेटियों ने कड़ी मेहनत और लगन से सरकारी सेवा में प्रवेश कर नया इतिहास रचा है। निष्पक्ष एवं पारदर्शी चयन प्रक्रिया के तहत उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित इन महिलाओं को बाल विकास विभाग में मुख्य सेविकाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से लखनऊ लोक भवन में हुए राज्यस्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण अलीगढ़ कलैक्ट्रेट में किया गया, जहां स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने चयनित महिलाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विजय सिंह ने की। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” की परिकल्पना आज साकार हो रही है। वहीं, विधायक छर्रा ठा. रवेंद्र पाल सिंह ने कहा कि मेहनत और योग्यता के बल पर बेटियां आज सरकारी सेवाओं में अपनी जगह बना रही हैं। विधायक इगलास राजकुमार सहयोगी ने मुख्य सेविकाओं से अपेक्षा की कि वे ईमानदारी और समर्पण से कार्य कर प्रदेश सरकार की मंशा को पूरा करेंगी।

इस मौके पर गोंडा ब्लॉक से चयनित अभ्यर्थी प्राची ने कहा कि इस दिन का वह बेसब्री से इंतजार कर रही थीं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और ग्राम प्रधान कालू भैया को दिया। वहीं गंगीरी ब्लॉक की सुश्री अंतिम ने कहा कि यह नियुक्ति उनके पति रणवीर सिंह का सपना था, जिसे आज उन्होंने पूरा किया है।

जिलाधिकारी संजय रंजन ने कहा कि मुख्य सेविकाओं से अपेक्षा है कि वे मां यशोदा की भांति बच्चों की देखभाल करेंगीं और विभागीय जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन करेंगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कांत राय ने विश्वास जताया कि इनके जुड़ने से बाल विकास और महिला कल्याण योजनाओं के क्रियान्वयन को नई गति मिलेगी।

नियुक्त अभ्यर्थी

कु. प्राची, सुश्री अंतिम, कु. कल्पना, नीरू, श्वेता कुमारी, सपना, नीतू, रेनू, कु. डॉली, राशि, अलका रानी, कु. ललित और हेमलता।

इस अवसर पर सभी सीडीपीओ, डीसी राघवेंद्र सिंह, अधिकारी-कर्मचारी एवं परिजन उपस्थित रहे। यह अवसर न केवल महिलाओं की उपलब्धि का प्रतीक बना, बल्कि अलीगढ़ की बेटियों की नई पहचान भी गढ़ गया।

Releated Posts

अलीगढ़ के शमशाद पुल पर चाइनीज़ मांझे से बड़ा हादसा, दिनेश राजपूत गंभीर घायल, जेएन मेडिकल में भर्ती

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़ में चाइनीज़ मांझा एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ है। थाना क्वार्सी क्षेत्र के…

ByByHindustan Mirror NewsAug 28, 2025

प्रो. एम. जे. वारसी का इंग्लिश एंड फॉरेन लैंग्वेजेस यूनिवर्सिटी शिलांग में व्याख्यान

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 28 अगस्तः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के भाषा विज्ञान विभाग पूर्व अध्यक्ष, प्रख्यात भाषाविद प्रो. एम. जे.…

ByByHindustan Mirror NewsAug 28, 2025

एएमयू शिक्षक ने यूनिवर्सिटी ऑफ लीड्स में स्पाइनल पेन मैनेजमेंट पर वर्कशॉप में लिया भाग

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 28 अगस्तः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के एनेस्थीसिया विभाग…

ByByHindustan Mirror NewsAug 28, 2025

एएमयू में एंटी-रैगिंग जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 28 अगस्तः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जाकिर हुसैन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के एप्लाइड…

ByByHindustan Mirror NewsAug 28, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top