हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
निवेश मित्र व निवेश सारथी पोर्टल पर त्वरित निस्तारण के निर्देश
तालानगरी में 132 केवीए विद्युत उपकेंद्र स्थापना पर हुई चर्चा
अप्रेंटिशशिप के तहत प्रशिक्षुओं को रोजगार उपलब्ध कराने पर जोर
अतरौली औद्योगिक क्षेत्र में विद्युत लाइन शिफ्टिंग कार्य प्रगति पर
रामघाट रोड पर श्रमिकों की यातायात सुविधा हेतु ट्रैफिक पुलिस तैनात
मिडवेस्ट इक्यूसट्रिन लिमिटेड की बैंक गारंटी अवमुक्त करने का मामला उठा

अलीगढ़, 27 अगस्त 2025 : जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग एवं व्यापार बन्धु की बैठक आयोजित हुई। बैठक में उद्यमियों और व्यापारियों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई तथा उनके समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सभी अधिकारी शिकायतों के निस्तारण के प्रति संवेदनशील रहते हुए समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करें।
बैठक में तालानगरी औद्योगिक क्षेत्र में प्रस्तावित 132 केवीए विद्युत उपकेंद्र की स्थापना का मुद्दा प्रमुख रहा। उद्यमी लल्लू सिंह ने अवगत कराया कि ग्राम किढ़ारा में चिन्हित भूमि को लेकर कृषकों से वार्ता सफल रही है और वे वाद वापसी को तैयार हैं। इस पर डीएम ने यूपीसीडा को शीघ्र ले-आउट तैयार कर उपकेंद्र की स्थापना की कार्यवाही प्रारंभ करने के निर्देश दिए। साथ ही अप्रेंटिशशिप अधिनियम के अंतर्गत विगत माह 71 एवं इस माह 58 प्रशिक्षुओं की नियुक्ति का उल्लेख करते हुए डीएम ने प्रधानाचार्य आईटीआई को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक प्रशिक्षुओं को उद्यमियों से जोड़कर रोजगार उपलब्ध कराएं।
औद्योगिक आस्थान अतरौली में भूखंडों के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइनों को शिफ्ट करने का मुद्दा भी चर्चा में आया, जिस पर विभाग ने बताया कि कार्य प्रगति पर है। तालानगरी क्षेत्र रामघाट रोड पर श्रमिकों के आवागमन के लिए यातायात व्यवस्था के विषय में अवगत कराया गया कि क्वार्सी चौराहे पर ओवरब्रिज निर्माण के कारण ट्रैफिक लाइट फिलहाल बंद है, परंतु ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गई है।
निवेश मित्र पोर्टल की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेन्द्र कुमार ने जानकारी दी कि निवेश सारथी पोर्टल पर तीन नए आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनका निस्तारण शीघ्र होगा। इसी प्रकार औद्योगिक इकाई मै0 मिडवेस्ट इक्यूसट्रिन लि0 की बैंक गारंटी से संबंधित विषय पर एआईजी स्टांप ने बताया कि निरीक्षण उपरांत इकाई संचालन की स्थिति में स्टांप शुल्क से छूट दी जाएगी।
बैठक में व्यापारियों ने पत्थर बाजार में यूरिनल निर्माण एवं पेयजल सुविधा की मांग भी रखी। इस पर जिलाधिकारी ने नगर निगम को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। बैठक में सभी अधिकारियों, उद्यमियों और व्यापारियों ने सक्रियता से भाग लिया और जिले के औद्योगिक एवं व्यापारिक विकास को गति देने पर सहमति व्यक्त की।