हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़ में गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। शहर के विभिन्न हिस्सों में गणेश उत्सव की झलक देखने को मिली। सराय मानसिंह क्षेत्र में गणेश स्थापना दिवस पर भव्य आयोजन किया गया, जहां ग्यारहवीं बार गणेश उत्सव का शुभारंभ हुआ।

हर साल की तरह इस बार भी गणेश जी की शोभायात्रा बड़े ही उत्साह के साथ निकाली गई। यह शोभायात्रा सराय मानसिंह से शुरू होकर आगरा रोड, खिरनी गेट और बराई मार्ग से होते हुए आगे बढ़ी। यात्रा में भक्तों ने भजन-कीर्तन और जयकारों के साथ माहौल को भक्तिमय बना दिया। डीजे की धुनों और ढोल-नगाड़ों की थाप पर श्रद्धालु नाचते-गाते नजर आए। शोभायात्रा में शामिल भक्तों ने जगह-जगह फूल बरसाकर गणेश जी का स्वागत किया।
गणेश उत्सव के इस अवसर पर क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। जिनमें नवरत्न पंडित जी, देवेंद्र कुमार मौर्य, दीपेश सिंह, मयंक मौर्य, गगन शर्मा, लोकेश कुमार नागर, राजेंद्र मौर्य, चेतन मौर्य, गौरव मौर्य, पंकज कुमार, यश शर्मा, शानू शर्मा, अजीत मौर्य और जितेंद्र कुमार शामिल रहे।
स्थानीय निवासियों का कहना था कि गणेश चतुर्थी का यह पर्व आपसी भाईचारे और सामाजिक एकता का प्रतीक है। इस आयोजन से लोगों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और युवा पीढ़ी को भारतीय संस्कृति और परंपराओं से जोड़े रखने का संदेश मिलता है।
श्रद्धा और उल्लास से भरे इस उत्सव ने पूरे इलाके को भक्तिमय बना दिया। आने वाले दस दिनों तक गणेश जी की आराधना, भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला इसी तरह चलता रहेगा।