पुलिस सीसीटीवी खंगालने में जुटी
अलीगढ़ में चोरों ने एक हार्डवेयर कारोबारी के घर को निशाना बनाकर लाखों की चोरी को अंजाम दिया। मामला थाना गांधी पार्क क्षेत्र के इंदिरा मार्केट स्थित कोर्ट ऑफ वार्ड कंपाउंड का है।
हार्डवेयर कारोबारी की तबीयत खराब होने के चलते वह इन दिनों आगरा के एक अस्पताल में भर्ती हैं। परिवार के अस्पताल में रहने का फायदा उठाकर चोरों ने बंद पड़े मकान में धावा बोला। चोर सोने- 50 Kg चांदी के आभूषण, डायमंड सेट और लाखों रुपए की नगदी लेकर फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ोस के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुट गई है। चोरी की इस बड़ी वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है।